हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए इस बार नहीं होगी प्रवेश परीक्षा - technical institutions

बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जबकि दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आईटीआई और जमा दो के साइंस विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी.

no entrance exam conducted for session 2020- 21 in  technical institutions
तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला

By

Published : Sep 3, 2020, 1:55 PM IST

धर्मशाला:बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए इस बार प्रवेश परीक्षा नहीं होगी. बहुतकनीकी संस्थानों में प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों की दसवीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जबकि दूसरे वर्ष में प्रवेश के लिए आईटीआई और जमा दो के साइंस विषय में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर उन्हें बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश दिया जाएगा.

जानकारी के अनुसार कोविड-19 के कारण हिमाचल प्रदेश बहुतकनीकी शिक्षा बोर्ड इस बार प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं करेगा. बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक छात्रों को बोर्ड के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा. इस दौरान छात्रों को अपनी इच्छा के अनुसार बहुतकनीकी संस्थान चुनने का अधिकार होगा. पॉलिटेक्निक करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए तकनीकी शिक्षा बोर्ड ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल को 15 सितंबर से खोल देगा, जहां से छात्र ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

गौर रहे कि इससे पहले तकनीकी शिक्षा बोर्ड मई में हिमाचल प्रदेश के बहुतकनीकी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करवाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 के कारण यह परीक्षा नहीं हो पाई. वहीं, अब लंबा समय बीतने के बाद तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने बहुतकनीकी संस्थानों में प्रवेश के लिए मैट्रिक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाने का फैसला लिया है.

वहीं, तकनीकी शिक्षा बोर्ड धर्मशाला के सचिव सुनील वर्मा ने कहा कि बहुतकनीकी संस्थानों में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया इस बार दसवीं और जमा दो कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी. दसवीं और जमा दो में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी. इच्छुक अभ्यर्थियों को तकनीकी शिक्षा बोर्ड के ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल पर आवेदन करना होगा, जिसे 15 सितंबर से खोल दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:शहरी विकास मंत्री ने धर्मशाला में अधिकारियों से साथ की बैठक, जन सेवाओं में सुधार पर दिया जोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details