हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP के आखिरी पन्ना सम्मेलन में शामिल होंगे नितिन गडकरी, 4,419 करोड़ के 7 NH का करेंगे शिलान्यास - राष्ट्रीय राजमार्ग

प्रदेश भाजपा का अंतिम पन्ना प्रमुख सम्मेलन कांगड़ा जिले के शाहपुर के चंबी मैदान में हो रहा है. सम्मेलन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे और 4,419 करोड़ रुपये की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.

NITIN GADKARI

By

Published : Feb 24, 2019, 3:15 PM IST

कांगड़ा: प्रदेश भाजपा का अंतिम पन्ना प्रमुख सम्मेलन कांगड़ा जिले के शाहपुर के चंबी मैदान में हो रहा है. सम्मेलन में केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे और 4,419 करोड़ रुपये की सात राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.


बता दें कि इन परियोजनाओं में 1,572.9 करोड़ रुपये की लागत से NH-154 के सिहुनी खंड में 37.03 किमी लंबी पंजाब, हिमाचल प्रदेश सीमा की चार-लेनिंग और 104.6 किमी लंबी पांवटा साहिब एनएच -707 किलोमीटर की लागत से एनएच -707 का निर्माण शामिल है. 1335 करोड़ रुपये की लागत से 1,356 करोड़ रुपये के साथ-साथ 109.45 किलोमीटर लंबी हमीरपुर-मंडी खंड NH-70 भी इसमें शामिल है. अन्य परियोजनाओं में 51.09 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-503 ए के भिरू खंड में 15.75 km किलोमीटर लंबी ऊना का निर्माण, 46.13 करोड़ रुपये की लागत से एनएच -503, 23.105 किलोमीटर लंबी मतौर-धर्मशाला-मैकलोडगंज खंड का निर्माण शामिल है. 30 करोड़ रुपये की लागत से एनएच -7 के 7 किमी लंबे पांवटा साहिब टाउन सेक्शन का लेनिंग और एनएच-305 पर 94 किलोमीटर लंबी सैंज-लुहरी-आनन-जलोरी-बंजार-ऑट सेक्शन पर क्रैश बैरियर और रिटायरिंग वॉल की स्थापना जोकि 29.07 करोड़ की लागत शामिल है.

NITIN GADKARI


इसके बाद सोमवार को नितिन गडकरी पंजाब में 746 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे. इस परियोजना में 581 करोड़ रुपये की लागत से 67.64 किमी लंबी बंगा-गढ़शंकर-श्री आनंदपुर साहिब-नैना देवी सड़क और 165 रुपये की लागत से फगवाड़ा शहर में एनएच -44 पर 2.555 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड संरचना और वाहनों का निर्माण शामिल है. इन परियोजनाओं से पर्यटन, आर्थिक और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है. इससे सफर के समय को कम करने में भी मदद मिलेगी. बता दें कि कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शनिवार शाम को सीएम जयराम ने जायजा लिया था और पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को विशेष निर्देश भी दिए. इसके बाद शनिवार दोपहर को हिमाचल भाजपा प्रभारी मंगल पांडे भी कांगड़ा पहुंचे. सम्मेलन में 40 हजार पन्ना प्रमुख आने का दावा किया जा रहा है. सभी कार्यकर्ताओं को पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सुनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details