हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NIOS सेवारत डीएलएड टीचर्स के लिए पूरक परीक्षा करेगा आयोजन, इस दिन से शुरू होंगे एग्जाम - himachal news

एनआईओएस पाठ्यक्रम के तहत सेवारत्त अप्रशिक्षित डीएलएड टीचर्स के लिए पूरक परीक्षा (विषय कोड 501-510) देने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है. ये एग्जाम चार जनवरी से 18 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Oct 11, 2019, 11:40 PM IST

धर्मशाला: राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) द्वारा संचालित पाठ्यक्रम के तहत सेवारत्त अप्रशिक्षित डीएलएड टीचर्स के लिए पूरक परीक्षा (विषय कोड 501-510) देने के लिए अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है.

ये एग्जाम चार जनवरी से 18 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. पूरक परीक्षा के लिए राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान की वेबसाइट पर16 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक परीक्षा शुल्क जमा किया जा सकता है, जिसके लिए प्रति विषय 250 रुपये फीस निर्धारित की गई है. ये फिस ऑनलाइन जमा करवानी पड़ेगी.

वीडियो.

क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रचना भाटिया ने बताया कि एलीमेंट्री एजुोकेशन इन इंडिया (विषय कोड 501) की परीक्षा चार जनवरी को आयोजित होगी. पेडागोगिक प्रोसेस इन एलमेंट्री स्कूल (502) की परीक्षा 6 जनवरी को, लर्निंग लैंग्वेज एट एलीमेंट्री लेवल (503) की परीक्षा 7 को, लर्निंग मैथमेटिक्स एलीमेंट्री लेवल (504) की परीक्षा 8 को, लर्निंग इन्वार्यमेंटल स्ट्डीज एट प्राईमरी लेवल (505) परीक्षा 9 को, अंडरस्टैंडिंग चिल्ड्रन इन इंक्लूसिव कोंटेक्ट (506) परीक्षा 10 जनवरू को आयोजित होगी.

कमयुनिटी एंड एलमेंट्री एजुकेशन (507) परीक्षा 16 को, लर्निंग इन आर्ट, हैल्थ, फिजिकल एंड वर्क एजुकेशन एट एलमेंट्री लेवल (508) परीक्षा 17 को और लर्निंग सोशल साईंस एट अप्पर प्राईमरी लेवल और लर्निंग साईंस एट प्राईमरी अप्पर प्राईमरी लेवल (509,510)की परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित होंगी. एग्जाम का समय दोपहर दो बजे से पांच बजे तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details