- नालागढ़ और टांडा के मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे उपराष्ट्रपति
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आज हिमाचल प्रदेश के दो मेक शिफ्ट अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति एक कार्यक्रम के दौरान वर्चुअली जुड़ेंगे और इन अस्पतालों का उद्घाटन करेंगे. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू टांडा मेडिकल कॉलेज और नालागढ़ में निर्मित मेक शिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे.
- केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज बैठक होगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आयोजित की जाएगी. जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक आज दोपहर दो बजकर 15 मिनट पर होगी.
- राजनाथ सिंह होंगे रथ यात्रा में शामिल
केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज मल्लारपुर के बटाला में बीजेपी की रथ यात्रा में शामिल होंगे. बता दें कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है.
- सोलन दौरे पर स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल आज सोलन प्रवास पर रहेंगे. स्वास्थ्य मंत्री ग्राम पंचायत जाडली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाडली के भवन का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे.
- कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज से शुरू हो रहा है. टीकाकरण के दूसरे चरण में पुलिस, होमगार्ड, राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों को टीका लगेगा. जिन स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में वैक्सीन लगा दी गई है, उन्हें दूसरा टीका 14 फरवरी से लगेगा.
- शिवसेना का दंड पूजन