बैजनाथ/कांगड़ा: विधानसभा चुनाव में भले ही अभी ढाई साल का समय है, लेकिन इसके लिए कवायद अभी से हो गई है. राजन सुशांत आजकल हर मंच पर नई पार्टी बनाने की बात करते दिख जाते हैं. वहीं, कांगड़ा के बैजनाथ में एक नई पार्टी जनशक्ति पीपल्स का गठन भी कर दिया गया है.
पार्टी अध्यक्ष देव शर्मा ने कहा कि हिमाचल में मध्यमवर्गीय और आम जनमानस की आवाज को उठाने के लिए जनशक्ति पीपल्स पार्टी का एलान किया गया है. जनशक्ति पीपल्स पार्टी हिमाचल में मध्यमवर्ग और आम जनमानस के लिए पहले विकल्प के रूप में उभरेगी. हिमाचल में पार्टी सदस्य बनाने का काम आज से शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि लोगों से लगातार चर्चा और बैठकों का दौर जारी है.
पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी को खत्म करने की दिशा में काम करना और प्रत्येक हिमाचली को रोजगार के अवसर प्रदान करना होगा. पार्टी के पदाधिकारी और सदस्य इसके लिए सारी कार्यप्रणाली बना चुके हैं. बेहतर कार्य करने के लिए लोगों से सुझाव लिए जा रहे हैं.
पार्टी का नेतृत्व साधारण जनमानस कर रहा है, ताकि साधारण जनता के मुद्दों पर कार्य किया जाए और एक श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया जा सके. पूर्व और वर्तमान की सरकार देश को उद्योगपत्तियों के हाथों में बेचने का काम कर रही है. वहीं, हमारी पार्टी सभी विभागों को सत्ता में आने के बाद सरकार के अधीन करेगी, ताकि लोगों को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा सकें.
ये भी पढ़े :नई शिक्षा नीति के अंतर्गत प्रदेश की क्षेत्रीय बोलियों को दिया जाएगा बढ़ावा: गोविंद सिंह ठाकुर