हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19: एक अन्य युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली से 3 युवकों संग पहुंचा था कांगड़ा - कोरोना पॉजिटिव

कांगड़ा जिले में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव केस. जिला के जमानाबाद से सामने आया कोरोना पॉजीटिव मामला. कांगड़ा में कोरोना का यह छठा मामला. कांगड़ा में एक मरीज की हो चुकी है मौत, 4 मरीज ठीक हो चुके हैं.

New corona positive case found in Kangra
New corona positive case found in Kangra

By

Published : May 6, 2020, 3:35 PM IST

Updated : May 6, 2020, 8:51 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उक्त मरीज 27 अप्रैल को तीन अन्य युवकों के साथ दिल्ली से कांगड़ा एक वाहन में आया था. युवक में इन्फलुएंजा के लक्षण सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसके सैंपल जांच के लिए टांडा अस्पताल भेजा था जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उक्त मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है. संक्रमित युवक कांगड़ा के जामानाबाद पंचायत का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाया गया युवक 21 मार्च को दुबई से दिल्ली पहुंचा था, जहां से यह युवक 27 अप्रैल को तीन अन्य युवकों के साथ कांगड़ा आया था.

नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसिज की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, वहीं कुल आंकड़ा 43 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 34 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब दो लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली में इस युवक का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था, जिसमें यह निगेटिव आया था. इस युवक के साथ आए अन्य युवकों को भी ट्रेस कर दिया गया है, जिनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं. तीन अन्य युवकों में से एक धर्मशाला, एक वीरता और एक देहरा, गोपीपुर से संबंध रखता है.

पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में आए 24 लोगों की पहचान भी कर ली गई है, जिनमें से तीन वही युवक हैं, जो उसके साथ गाड़ी में दिल्ली से कांगड़ा आए थे, जबकि 21 जिला से संबंधित हैं, जो पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए थे.

इनमें दो लोग दिल्ली के भी शामिल हैं. पॉजिटिव युवक के संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जमानाबाद के युवक के पॉजिटिव पाए जाने के चलते एहतियातन तौर पर लगभग पूरे गांव को सील कर दिया गया है.

उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला के जमानाबाद क्षेत्र के एक नागरिक का कोविड-19 सैंपल पॉजिटिव आया है और उक्त नागरिक को आइसोलेशन सेंटर बैजनाथ में शिफ्ट कर दिया गया है.

उपरोक्त व्यक्ति 27 अप्रैल को दिल्ली की एक टैक्सी से घर आया था उसके साथ तीन और नागरिक भी इसी टैक्सी से आए थे, टैक्सी चालक की भी पहचान कर ली गई है. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड पॉजिटिव नागरिक के संपर्क में आए 24 लोगों की पहचान कर ली गई है और उनके टेस्ट भी करवाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःबाहरी राज्यों से हिमाचलियों की 'घर वापसी' पर क्या है लोगों की राय ?

Last Updated : May 6, 2020, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details