धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उक्त मरीज 27 अप्रैल को तीन अन्य युवकों के साथ दिल्ली से कांगड़ा एक वाहन में आया था. युवक में इन्फलुएंजा के लक्षण सामने आने पर स्वास्थ्य विभाग ने इसके सैंपल जांच के लिए टांडा अस्पताल भेजा था जहां रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
उक्त मरीज को टांडा मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया है. संक्रमित युवक कांगड़ा के जामानाबाद पंचायत का रहने वाला है. जानकारी के अनुसार पॉजिटिव पाया गया युवक 21 मार्च को दुबई से दिल्ली पहुंचा था, जहां से यह युवक 27 अप्रैल को तीन अन्य युवकों के साथ कांगड़ा आया था.
नया मामला सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना एक्टिव केसिज की संख्या बढ़कर तीन हो गई है, वहीं कुल आंकड़ा 43 पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 34 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, अब दो लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में इस युवक का कोविड-19 का टेस्ट किया गया था, जिसमें यह निगेटिव आया था. इस युवक के साथ आए अन्य युवकों को भी ट्रेस कर दिया गया है, जिनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं. तीन अन्य युवकों में से एक धर्मशाला, एक वीरता और एक देहरा, गोपीपुर से संबंध रखता है.