हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री विपिन परमार ने धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई बस को दिखाई हरी झंडी - latest news himachal

मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में बसें यातायात का प्रमुख साधन हैं.

New Bus Start to Baddi Dharamshala
New Bus Start to Baddi Dharamshala

By

Published : Feb 8, 2020, 8:47 PM IST

पालमपुर: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने शनिवार को सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में धर्मशाला से बद्दी वाया रझूं-बछवाई एचआरटीसी बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार की ये प्राथमिकता है कि हर घर तक योजनाओं को पहुंचाया जाए.

मंत्री विपिन परमार ने कहा कि पहाड़ी राज्य होने के कारण प्रदेश में बसें यातायात का प्रमुख साधन हैं. सरकार, प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं आरामदायक परिवहन सेवा के साथ-साथ प्रदूषण रहित वातावरण प्रदान करने के प्रति बचनवद्ध है. ग्रामीणों की सुविधा के लिए जहां परिवहन सेवाएं सुनिश्चित बनाई जा रही हैं, वहीं पर्यावरण मित्र इलैक्ट्रिक बसों के प्रचलन को बढ़ावा दिया जा रहा है.

सुलह विधानसभा क्षेत्र के रझूं में जनसभा में मंत्री विपिन परमार.

उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकाल में सुलह हलके से विभिन्न क्षेत्रों दिल्ली, चण्डीगढ़, शिमला, नालागढ़, रामपुर इत्यादि क्षेत्रों को बस सुविधा से जोड़ा गया है. इसके अतिरिक्त चंगर क्षेत्र के गांवों को भी शहरों से जोड़ने के लिए लगभग 25 नईं बस सेवाएं आरंभ की गई हैं.

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से भी लंबी दूरी की बस सेवा की मांग थी, जिसे उन्होंने पूरा करने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस बस सेवा के शुरू होने से इस क्षेत्र के लोग जो बद्दी-बरोटीवाला व नालागढ़ आदि औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों को आने-जाने में सुविधा उपलब्ध होगी.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सुल हलके में सड़कों का जाल बिछाने के साथ-साथ सड़कों का सुधार तथा विस्तार भी किया जा रहा है. मंगहेड़ से पीरा सड़क 1 करोड़ 80 लाख, रझूं से जमूला सड़क की डीएपीआर तैयार करने के आदेश विभाग को दिये गए हैं और इसपर 4 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है.

डाढ़-मला-मसल सड़क की टारिंग पर 80 लाख, अछरू भरो से चंबी सड़क की टारिंग पर 30 लाख रुपये व्यय किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि रझूं स्कूल की चारदीवारी पर 10 लाख व्यय किया जा रहा है. परमार ने कहा कि पेयजल योजना झरेट रझूं की 13 किमी पुरानी पाइपें बदलने के लिए डेढ़ करोड़ व्यय किया जा रहा है और 30 लाख से 12 टैंकों का निर्माण भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details