धर्मशाला:अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशालामें कल 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड की टीम के बीच वन-डे वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है. ऐसे में सोमवार को दिनभर धर्मशाला में बारिश होती रही, जिसके कारण दोनों ही टीमों के खिलाड़ी नेट प्रैक्टिस नहीं कर सके. हालांकि शाम के समय धर्मशाला में बारिश रुकी थी. जिसके बाद नीदरलैंड की टीम के कुछ खिलाड़ी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में वार्मअप करते हुए नजर आए.
दरअसल, कल खेले जाने वाले मैच को लेकर नीदरलैंड टीम के हेड कोच रयान कुक ने धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा है कि उन्हें उम्मीद है की टीम अच्छा प्रदर्शन कर यह मैच जीत लेगी. उन्होंने कहा कि पिछला अनुभव उनके काम आएगा, उन्हें उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में नीदरलैंड की टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी. कुक ने इस बात पर भी अपनी सहमति जताई कि नीदरलैंड की टीम अभी तक वन-डे वर्ल्ड कप की सीरीज में भले ही एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी है, लेकिन इस मैच को जीतने के मकसद से नीदरलैंड के खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.