धर्मशाला: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर सतपाल सिंह सत्ती की विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस सत्ती को हर मोर्चे पर घेरने में जुटी हुई है. वहीं, जब पीसीसी चीफ कुलदीप राठौर से पूर्व सीपीएस नीरज भारती के विवादित पोस्ट्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि नीरज भारती के पास कांग्रेस की सदस्यता नहीं है.
बीते सोमवार को धर्मशाला में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर से विवादित टिप्पणियों को लेकर नीरज भारती के बारे में पूछा गया तो कुलदीप सिंह राठौर पहले तो वे कहते नजर आए कि आप वर्तमान की बात कीजिए. जिसके बाद पीसीसी चीफ ने कहा कि नीरज भारती के पास शायद कांग्रेस की सदस्यता नहीं है. वहीं, हर्ष महाजन ने पीसीसी चीफ की बात को पूरा करते हुए कहा कि नीरज भारती ने इस बार कांग्रेस की सदस्यता नहीं ली है.