कांगड़ा : अक्सर अपने फेसबुक पोस्ट को लेकर चर्चाओं में रहने वाले पूर्व सीपीएस नीरज भारती एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. नीरज भारती पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों पर अशोभनीय टिप्पणी का आरोप लगा है.
सोशल मीडिया पर नीरज भारती द्नारा की गई टिप्पणी पर कई हिन्दू संगठनों ने रोष प्रकट किया है. कई हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि भारती ने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं व हाल ही में हुए पुलवामा हमले में शहीदों को लेकर गलत टिप्पणी की है, जिससे न केवल शहीदों का कथित अपमान हुआ है बल्कि भगवान पर उसकी टिप्पणी से हिंदु समाज भी आहत हुआ है.
हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से इंदौरा थाना में शिकायत पत्र देते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. पुलिस को दिए शिकायत पत्र में लोगों ने कहा कि नीरज भारती की अशोभनीय टिप्पणी से समाज में गलत संदेश जा रहा है, जिससे समाज में दंगे भड़कने की स्थिति उत्पन्न हो रही है और पूर्व सीपीएस समाज में अशांति फैलाने का काम कर रहे हैं. उधर शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.