हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पौंग झील में डूबे मछुआरे की तलाश में NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, दूसरे दिन भी नहीं मिला कोई सुराग

छब्बड़ निवासी 42 वर्षिय दिलबाग कुमार मछलियां पकड़ने पौंग डैम में गया था. पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही. एनडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन दूसरे दिन भी जारी है.

By

Published : Sep 5, 2019, 11:30 PM IST

पौंग झील में दूसरे दिन भी NDRF ने चलाया सर्च ऑपरेशन, नहीं मिला कोई सुराग

ज्वालामुखी: जिला की झकलेड़ पंचायत के छब्बड़ गांव के साथ लगते पौंग डैम में डूबे मछुआरे की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही. दूसरे दिन भी एनडीआरएफ की टीम मछुआरे को पौंग डैम में तलाशती रही, लेकिन अभी तक कोई सफलता एनडीआरएफ के हाथ नहीं लगी है.

वीडियो

बता दें कि छब्बड़ निवासी 42 वर्षिय दिलबाग कुमार बुधवार को मछलियां पकड़ने पौंग डैम में आया था. जाल समेटते समय नाव पलटने के कारण दिलबाग सिंह पौंग डैम में डूब गया था. पिछले कल भी पुलिस और स्थानीय मछुआरों की मदद से दिलबाग की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया था, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा था. बता दें कि दिलबाग सिंह मछलियां पकड़ कर अपने परिवार का पेट पालता था.

ये भी पढ़ें: ऊपरी क्षेत्र में सेब सीजन जोरों पर, बागवानों को नहीं मिल रहे सही दाम

बताया जा रहा है कि मछुआरे को तैरना नहीं आता था और न ही उसके पास लाइफ जैकेट थी. मामले की सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपने उच्चाधिकारी डीएसपी देहरा को कौ मौके पर भेजा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details