धर्मशाला:जिला कांगड़ा में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. शाहपुर की रूपेहड़ (बोह) वैली में बीते दिन लैंडस्लाइड के कारण 8 मकान मलबे में दब गए थे. NDRF की टीम ने अब तक 8 शवों को बरामद किया है, जबकि 5 लोगों को सुरक्षित बचाया है. अभी भी कई लोग लापता हैं. एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल जारी है.
जिलाधीश कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि अभी तक जिला कांगड़ा में कुल 57 करोड़ का नुकसान हुआ है. रजोल-शाहपुर मार्ग खोल दिया गया है, जो कि पिछले दो दिनों से बंद था. अब पठानकोट से मनाली जाने वाले वाहनों को यहां से भेजा जा रहा है.
बता दें कि मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा के बोह क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित स्थल का भी दौरा किया और वह बोह क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित परिवारों से भी मिले. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर करने के निर्देश दिए. इस दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी और उनका पुनर्वास सुनिश्चित किया जाएगा.
गौरतलब है कि पंजाब के रहने वाले सूफी गायक मनमीत सिंह की भी हिमाचल प्रदेश में मौत हो गई है. मनमीत सिंह पंजाब के छेहर्टा के रहने वाले थे. जानकारी के मुताबिक दुनियादारी गीत से मशहूर हुए सूफी गायक मनमीत सिंह अपने भाई कर्णपाल उर्फ केपी और 4 दोस्तों के साथ शनिवार को धर्मशाला घूमने आए थे.
ये भी पढ़ें:हिमाचल घूमने आए पंजाब के सूफी गायक मनमीत सिंह की मौत, खड्ड से बरामद हुआ शव