हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मशाला में एनडीसी के प्रतिनिधिमंडल की बैठक, क्षेत्र की योजनाओं को लेकर ली जानकारी - Rahul Kumar

धर्मशाला में नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने जिला के विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी लेने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मुलाकात की. इस दौरान जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, विभिन्न स्कूलों, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्योग विभाग के पदाधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें विभिन्न जानकारी दी गई.

धर्मशाला में एनडीसी के प्रतिनिधिमंडल ने की बैठक.
NDC delegation

By

Published : Apr 8, 2021, 5:57 PM IST

धर्मशाला:नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने आज धर्मशाला के कैबिनट हॉल में जिला के विकास के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए जिला के विभिन्न विभागों के अधिकारियों से भेंट की. इसी दौरान अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार ने प्रतिनिधिमंडल को जिला में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों के बारे में जानकारी दी.

प्रतिनिधिमंडल में तमाम देश के 20 सैन्य अधिकारी शामिल

नेशनल डिफेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल में भारत, नाइजिरिया, उजबेकिस्तान, बांग्लादेश ओर नेपाल के 20 सैन्य अधिकारी शामिल हैं. ये दल राष्ट्रीय सुरक्षा और सामरिक अध्ययन के लिए 5 से 10 अप्रैल तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर है. इस दौरान जल शक्ति, लोक निर्माण, विद्युत विभाग, विभिन्न स्कूलों, पुलिस विभाग, चिकित्सा विभाग, उद्योग विभाग के पदाधिकारियों ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं और जिला के विकास के लिए आरंभ की गई विकासात्मक परियोजनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी. साथ ही प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने विभागों के अधिकारियों के साथ जिला में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे अपने विचार साझा किए.

ये भी पढ़ें:12 हजार स्ट्रीट लाइटों से जगमगा रही पहाड़ों की रानी, 80 फीसदी से ज्यादा इलाका किया गया कवर

ये भी पढ़ें:नो इफ, नो बट: भाजपा को ले डूबा ओवर कॉन्फिडेंस, पहली बार रुका जयराम का विजय रथ

ABOUT THE AUTHOR

...view details