ज्वालामुखी:राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली के तत्वाधान में परागपुर के बालाहर स्थित वेद ब्यास परिसर में गुरुवार को तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उद्घाटन अवसर पर राष्ट्रीय पांडुलिपि मिशन नई दिल्ली के निदेशक प्रो. प्रतापनंद झा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए.
नाट्यशास्त्र संपादन विषय के पहले दिन के सेमिनार में देश भर के साहित्य विभाग के कई विद्वान परिसर में शामिल हुए. वहीं, परिसर के छात्र छात्राओं की ओर से प्रस्तुत किए गए वैदिक मंगलाचरण के साथ राष्ट्रीय संगोष्ठी आरंभ हुई. उसके पश्चात संस्थान का कुलगीत छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया.