हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बीड़ बिलिंग की ऊंची उड़ान, नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल बढ़ाएगा प्रदेश का मान - National Paragliding Schoo

बीड़ बिलिंग में जल्द ही पैराग्लाइडिंग स्कूल खोला जाएगा. पैराग्लाइडिंग स्कूल को लेकर लोग भी उत्साहित हैं. इस स्कूल में देश विदेश के लोगों को पैराग्लाइडिंग की बारीकियों के बारे में को सिखाया जाएगा

बीड़ बिलिंग की ऊंची उड़ान, नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल बढ़ाएगा प्रदेश का मान

By

Published : Sep 13, 2019, 3:32 PM IST

कांगड़ा: विश्व की नंबर-1 पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग में जल्द ही पैराग्लाइडिंग स्कूल खोला जाएगा. इस नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल को प्रदेश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इस स्कूल में देश विदेश के लोगों को पैराग्लाइडिंग की बारीकियों के बारे में को सिखाया जाएगा.

प्रदेश पर्यटन विभाग के तहत प्रस्तावित स्कूल के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य प्रशासन और बीड़ पंचायत के सहयोग से पूरा किया जा चुका है. प्रदेश पर्यटन विभाग के तत्वावधान में स्कूल की स्थापना के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के लिए केंद्र सरकार ने 9 करोड़ की राशि भी स्वीकृत कर दी है.

वहीं, पैराग्लाइडिंग स्कूल को लेकर लोग भी उत्साहित हैं. पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे क्षेत्र में पर्यटन की भी सम्भावनाएं प्रबल होंगी. देश विदेश के लोग यहां आकर ट्रेनिंग लेंगे तो क्षेत्र में विकास को भी गति मिलेगी.

वीडियो

बता दें कि बीड़ में नेशनल पैराग्लाइडिंग स्कूल की घोषणा पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा के प्रयासों से 2015 में हुए पहले वर्ल्ड कप के समापन पर तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने की थी, लेकिन स्कूल के लिए पर्याप्त जमीन न होने के कारण मामला लंबित था.

ये भी पढ़ें: स्कूली विद्यार्थियों ने प्लास्टिक से दूर रहने का दिया संदेश, डीसी चंबा ने बच्चों को किया सम्मानित

वहीं पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और लोगों को बधाई दी है. एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि प्रस्तावित स्कूल के लिए जरूरी दस्तावेज तैयार हैं और जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details