देहरा/कांगड़ा:पिछले 2 महीने से कोरोना वायरस के चलते बार्बर शॉप व सैलून बंद पड़े हुए हैं. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद बार्बर शॉप व सैलून खुल पाएंगे. प्रदेश के सभी जिलों में अलग-अलग समय पर यह दुकानें खुल चुकी है और कुछ जिलों में दुकानदार दुकानों को खोलने के लिए तैयारी में लगे हुए है. इस दौरान हरिपुर में कन्या उच्च विद्यालय के आसपास के इलाके में बार्बर शॉप व सैलून चलाने वाले लोगों के लिए विभाग की ओर से एक जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें श्रम अधिकारी देहरा अमित चौधरी व खंड स्वास्थ्य शिक्षक लीला शर्मा विशेष रुप से उपस्थित हुए.
इस दौरान नायब तहसीलदार हरिपुर ज्ञानचंद रघुवंशी ने इस कैंप का शुभारंभ करते हुए उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस व इससे बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही बार्बर व सैलून चलाने वाले लोगों को कोरोना वायरस के चलते विशेष रूप से एहतियात बरतने का सुझाव दिया गया, जिससे इस बीमारी का संक्रमण किसी अन्य व्यक्ति तक ना पहुंच सके.