नगरोटा:कांगड़ा जिले में नगरोटा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली ने जीत हासिल कर ली है. नगरोटा सीट पर कांग्रेस के आरएस बाली 40,686 वोट मिले. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी अरुण कूका को 25,206 वोट मिले हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी ऊमा कांत तीसरे नंबर पर रहे. आरएस बाली को पहले राउंड में 4184, दूसरे में 4,208, तीसरे में 4,676, चौथे में 4,207, 5वें में 4,429, छठे में 3,773, सातवें में 3,821, आठवें में 3,173, 9वें राउंड में 3,351,10वेंराउंड में3,039,और 11वें राउंड में 1,825मत मिले. इन्हें कुल 40,686वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल को कुल 20,588 वोट मिले हैं. (RS Bali VS Arun Kumar) (nagrota assembly seat result)
नगरोटा सीट कुल 4 प्रत्याशी: नगरोटा से कुल चार प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे. बीजेपी ने अरुण कुमार मेहरा (कूका) (BJP Arun Kumar Mehra Kuka) को एक बार फिर चुनावी मैदान में उतारा था. उनके सामने चुनौती के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी रघुबीर सिंह बाली (Congress Raghubir Singh Bali) चुनावी मैदान मेंं थे. इस सीट पर 1998 से 2012 तक के चारों चुनावों में भाजपा को मात देकर जीत का परचम जीएस बाली लहरा चुके हैं. वहीं आम आदमी पार्टी से उमाकांत और आजाद उम्मीदवार के तौर पर सिकंदर कुमार चुनावी मैदान में थे.
कांग्रेस प्रत्याशी आरएस बाली: राजनीतिक परिवार से संबंध रखने वाले आरएस बाली बचपन से ही अपने पिता जीएस बाली से राजनीति की गोटियों को फिट करने का हुनर सीखते आए हैं. हालांकि इससे पहले आरएस बाली ने कोई भी चुनाव नहीं लड़ा है. जीएस बाली की नगरोटा विधानसभा में अच्छी खासी पकड़ थी. इसी बदौलत आरएस बाली ने भी नगरोटा विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ने का निर्णय किया था.