धर्मशालाः शाहपुर विधानसभा के नड्डी गांव के लोग शनिवार को डीसी ऑफिस में अपनी मांग को लेकर पहुंचे. ग्रामीणों का कहना है कि लागातार शराब पीकर लोग देर रात तक हुड़दंग करते हैं. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि गांव में ठेका खुलने से काफी समयस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग वहीं, गांव में ठेका खुलने से महिलाओं को सबसे ज्यादा समस्या हो रही है. ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द प्रशासन इस शराब के ठेके को नड्डी के गांव से हटाए, ताकि लोगों को इस समस्या से छुटकारा मिल सके.
वहीं ग्रामीण सूरज कुमार का कहना है कि सरकार ने नशा मुक्ति का अभियान चलाया है, लेकिन नड्डी गांव में शराब का ठेका खुलने से समस्या बढ़ गई है और रोज लोग शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं. उन्होंने कहा कि शराब का ठेका खुलने से गांव में मौजूद छोटे बच्चे बिगड़ रहे है. उन्होंने कहा कि बच्चे शराब का सेवन करने लगे हैं. उन्होंने डीसी से मांग की है कि इस शराब के ठेके को यहां पर बंद किया जाए.
डीसी ऑफिस में शराब ठेके को बंद करवाने पहुंचे लोग गांव की महिला सुदर्शना देवी का कहना है कि गांव में शराब का ठेका खुलने से काफी समयस्या हो गई है. उन्होंने कहा की पहले ठेका डल में था, लेकिन अब नड्डी में खोल दिया गया है. उन्होंने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द कार्रवाई करे, ताकि कोई बच्चा बिगड़ न सके. वहीं, डीसी कांगड़ा संदीप कुमार ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.