हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा: घर में अपने आप भड़क रही आग! जागकर रातें बिता रहा परिवार - सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य होशियार सिंह

कांगड़ा जिले के देहरा उपमंडल के बणी गांव में इन दिनों एक घर में रहस्यमयी आग लगने के कारण चर्चा में है. परिवार के लोगों की मानें तो घर में आग 15 दिनों से लग रही है. आग शरारती लोग लगा रहे या फिर दूसरा कोई कारण है. मामला सामने आने के बाद उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष स्नेहलता परमार भी मौके पर जा चुके हैं. आग किन कारणों से लग रही इसको लेकर अनभिज्ञता जताई.

photo
फोटो

By

Published : Jun 4, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 2:52 PM IST

ज्वालाजी: देहरा की ग्राम पंचायत बणी में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य होशियार सिंह का परिवार घर में 15 दिनों से किसी भी समय कहीं पर भी आग लगने से परेशान हो चुका है. शायद ही घर का ऐसा कोना या खिड़की दरवाजा होगा, जहां आग नहीं लगी हो. इस रहस्यमयी आग लगने के कारण परिवार सहित गांव के लोग दहशत में हैं. आग किन कारणों से लग रही किसी के पास इसका जवाब नहीं है.

परिवार दे रहा पहरा

होशियार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग रात भर पहरा दे रहे हैं. पहनने के कपड़े और अन्य सामान पूरी तरह जल कर राख हो चुके हैं. परिवार इतनी दहशत में है कि घर के तमाम कमरों में बाल्टियां पानी से भरकर आग बुझाने के लिए रखनी पड़ रही हैं. रसोई में रखे गैस सिलेंडर को घर के बाहर रखा गया है, ताकि आग भयावह रूप न ले सके. होशियार सिंह के बेटे अमित ठाकुर का कहना है कि समस्या से निजात के लिए कई उपाय किए, लेकिन कुछ हल नहीं निकला.

वीडियो

पहले भी हो चुका ऐसा

बणी में रहस्यमयी आग का सिलसिला दो दशक से चल रहा है. कभी ज्वालामुखी तो, कभी टिहरी में इस तरह की मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि ज्वालामुखी में एक प्रतिष्ठित परिवार के घर पर करीब 15 साल पहले रहस्यमयी आग ने कहर बरपाया था. एक दशक पहले ज्वालामुखी की साथ लगती टिहरी पंचायत में भी इस तरह की घटना का जिक्र लोग करते हैं.

नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश पर होती है ऐसी घटना

कामख्या देवी के दीक्षार्थी अजय शर्मा बताते हैं कि इस तरह के मामले तब सामने आते है, जब देवी-देवता के स्थान पर घर या किसी तरह का निर्माण कराया गया हो. पवित्र स्थान पर नकारात्मक ऊर्जा के प्रवेश होने पर ऐसा होता है.

जनप्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से की मुलाकात

मामला सामने आने के बाद उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर भी मौके पहुंचे. वहीं, जिला परिषद उपाध्यक्ष स्नेहलता परमार ने बताया कि इस बात की जानकारी मिलने पर वहां जाकर देखा. आग किन कारणों से लग रही, पता नहीं चल पाया. परिवार काफी चिंता में है. पंचायत प्रतिनिधि बिंदु ठाकुर और पंचायत समिति संदस्य अजय ठाकुर भी घर का दौरा कर परिवार का हाल जान चुके हैं.

ये भी पढें:ऊना में 466 ग्राम चरस के साथ एक शख्स को पुलिस ने पकड़ा, NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

Last Updated : Jun 4, 2021, 2:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details