ज्वालाजी: देहरा की ग्राम पंचायत बणी में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य होशियार सिंह का परिवार घर में 15 दिनों से किसी भी समय कहीं पर भी आग लगने से परेशान हो चुका है. शायद ही घर का ऐसा कोना या खिड़की दरवाजा होगा, जहां आग नहीं लगी हो. इस रहस्यमयी आग लगने के कारण परिवार सहित गांव के लोग दहशत में हैं. आग किन कारणों से लग रही किसी के पास इसका जवाब नहीं है.
परिवार दे रहा पहरा
होशियार सिंह ने बताया कि परिवार के लोग रात भर पहरा दे रहे हैं. पहनने के कपड़े और अन्य सामान पूरी तरह जल कर राख हो चुके हैं. परिवार इतनी दहशत में है कि घर के तमाम कमरों में बाल्टियां पानी से भरकर आग बुझाने के लिए रखनी पड़ रही हैं. रसोई में रखे गैस सिलेंडर को घर के बाहर रखा गया है, ताकि आग भयावह रूप न ले सके. होशियार सिंह के बेटे अमित ठाकुर का कहना है कि समस्या से निजात के लिए कई उपाय किए, लेकिन कुछ हल नहीं निकला.
पहले भी हो चुका ऐसा
बणी में रहस्यमयी आग का सिलसिला दो दशक से चल रहा है. कभी ज्वालामुखी तो, कभी टिहरी में इस तरह की मामले सामने आ चुके हैं. बता दें कि ज्वालामुखी में एक प्रतिष्ठित परिवार के घर पर करीब 15 साल पहले रहस्यमयी आग ने कहर बरपाया था. एक दशक पहले ज्वालामुखी की साथ लगती टिहरी पंचायत में भी इस तरह की घटना का जिक्र लोग करते हैं.