ज्वालामुखी: ज्वालाजी के सुंधगल में व्यास नदी किनारे पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का गला-सड़ा शव बरामद किया है. शव के पास पुलिस को ऐसा कोई सुराग हाथ नहीं लगा है, जिससे शव की पहचान हो सके.
बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देहरा अस्पताल भेज दिया है, साथ ही पुलिस बीते गुमशुदगी के मामले भी चेक कर रही है, ताकि उक्त व्यक्ति की पहचान हो सके. डीएसपी तिलक राज ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस ने व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 साल बताई है. पुलिस ने शव को लेकर लोगों से आग्रह किया है कि यदि बीते महीनों या इससे पहले उनके क्षेत्र में कोई व्यक्ति लापता हुआ है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें, जिसके लिए पुलिस ने दूरभाष नंबर 01970222322 जारी किया है.