धर्मशाला:कांगड़ा जिले के धर्मशाला जिला सहंग्रालय में असरोपा दक्षिण कोरिया के सहयोग से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय चित्रकला का आयोजन नगर निगम के आयुक्त प्रदीप ठाकुर द्वारा किया गया. तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी का शनिवार को समापन है. प्रदर्शनी में देश-विदेश के 50 चित्रकारों द्वारा अपनी पेंटिग को प्रदर्शित किया गया है. (museum of kangra art dharamshala)
तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आज समापन :अंतरराष्ट्रीय कला प्रदर्शनी में भारत, यूरोप समेत 25 देशों के आर्टिस्टों की पेंटिंग लगाई गई है. हर चित्र में कलाकारों ने अपने विचारों को उकेरा और लोगों को चित्र के जरिए एक संदेश देने का प्रयास किया गया है. कलाकारों का कहना है कि इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन से लोकल आर्टिस्ट भी प्रेरित होंगे और उन्हें कई आइडिया भी मिलेंगे. इसके अलावा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. आज इस प्रदर्शनी का आखिरी दिन है.
धर्मशाला जिला सहंग्रालय की क्यूरेटर रीतू मलकोटिया ने कहा कि देश-विदेश के अलग-अलग विदेशों सहित अफ्रिकन और साउथ अफ्रिकन के भी चित्रकारों से चित्रकला के माध्यम से अपनी कला का प्रदर्शन किया है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों सहित धर्मशाला जिला सहंग्रालय में आकर इस प्रदर्शनी को देखने के लिए आएं ताकि बच्चों को भी राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर के चित्रकारों की कला को देखने का मौका मिलेगा.
तीन दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी उन्होंने कहा इससे बच्चों में भी चित्रकला की भावना पैदा होगी. देश-विदेश के कलाकारों द्वारा पेश की गई चित्रकला से अगले तीन दिनों तक पर्यटन को भी बढ़ावा मिला है. उन्होने बताया कि धर्मशाला में इससे पहले भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है, जिससे विभिन्न देशों को एक दूसरे की कला को जानने का मौका मिलता है.
पढ़ें- शिमला के रिज मैदान पर पांच दिवसीय कला व शिल्प मेले का आयोजन