धर्मशाला: जिला कांगड़ा के गग्गल पुलिस स्टेशन में एक युवक की हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने इस पूरे मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पांच आरोपियों को नामजद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. कांगड़ा जनपद के गग्गल क्षेत्र के साथ लगती पंचायत कुठमां में उस वक्त सनसनी फैल गई जब BSF ट्रेनिंग सेंटर के साथ लगते जंगलों में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला, जिसकी पहचान शाहपुर के मूंदला निवासी विकास चौधरी जिसकी आयु 28 साल की बताई जा रही थी के तौर पर हुई है.
विकास का शव शाहपुर की कुठमां पंचायत के वार्ड नंबर-3 भोई स्थित BSF प्रशिक्षण केंद्र के पास संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ मिला है. जिसकी तस्दीक गांव के ही कुछ राहगीरों ने की. जिसके बाद उन्होंने इस बात की जानकारी तुरंत पंचायत प्रधान रवि कुमार को दी. वहीं, रवि ने भी मौके पर पहुंचकर इस बाबत तुरंत पुलिस स्टेशन गग्गल में इतलाह दी. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर तुरंत मौके का मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए ASP कांगड़ा हितेश लखनपाल ने बताया कि गग्गल पुलिस स्टेशन में जैसे ही ये जानकारी मिली तो उन्होंने पहले तो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. उसके तुरंत बाद घटनास्थल पर फोरेंसिक टीम की मदद से उन तमाम सबूतों को जुटाया जो कि हत्या की तस्दीक कर रहे थे. अहम सुरागों की क्लेकशन के बाद उन्होंने 26/30 नंबर से FIR दर्ज करते हुए IPC की धारा 302, 147, 149 और 506 लगाकर तुरंत मामला दर्ज किया और फिर सबूतों और अपने स्तर पर जांच पड़ताल के दौरान गवाहों से पूछताछ के बाद पांच युवकों को नामजद किया. जिसके बाद इस पूरे मामले में प्रारंभिक पड़ताल की कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस ने इस हत्या के आरोप में राकेश कुमार, सोनू, सन्नी, राहुल, काला और बचितर नाम के पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया. जिससे गहनता के साथ पूछताछ चल रही है.