धर्मशाला: कोरोना महामारी के चलते जहां हर वर्ग को नुकसान पहुंचा है, वहीं पर्यटन नगरी धर्मशाला भी काफी प्रभावित हुई है. कोरोना महामारी के इस दौर में नगर निगम धर्मशाला ने लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश की है. पर्यटन स्थलों में होटल व छोटे कारोबारियों को आर्थिक तौर पर काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इसी के चलते धर्मशाला नगर निगम ने होटल व दुकानदारों को 40 लाख का टैक्स माफ किया है.
नगर निगम धर्मशाला ने कारोबारियों दी राहत, माफ किया 40 लाख का टैक्स - टैक्स में राहत
कोरोना महामारी के चलते जहां हर वर्ग को नुकसान पहुंचा है, वहीं पर्यटन नगरी धर्मशाला भी इससे काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. कोरोना महामारी के इस दौर में नगर निगम धर्मशाला ने लोगों को कुछ राहत देने की कोशिश की है. धर्मशाला नगर निगम ने होटल व दुकानदारों को 40 लाख का टैक्स माफ किया है.
Municipal Corporation Dharamshala
नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि कोरोना के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में धर्मशाला नगर निगम ने होटल व दुकानदारों का प्रॉपर्टी टैक्स माफ किया है. हालांकि नगर निगम में इससे 40 लाख का नुकसान जरूर हुआ है, लेकिन ये राहत दी गई है, जिससे कोरोना के समय में लोगों को राहत मिल सके.
पढ़ें:गिटार बेचने का ऑनलाइन विज्ञापन देना पड़ा महंगा, बच्चे की गलती से ठग ने खाते से उड़ाए पैसे