धर्मशाला: लंबे समय के इंतजार के बाद नगर निगम धर्मशाला में मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव का ऐलान हो गया है. नगर निगम धर्मशाला में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए 2 दिसंबर को चुनाव होंगे. आपको बता दें कि नगर निगम धर्मशाला के मेयर और डिप्टी मेयर का कार्यकाल अक्टूबर माह में ही खत्म हो गया था, लेकिन किन्ही कारणों के चलते नगर निगम धर्मशाला के चुनावों में देरी का सामना करना पड़ा.
हालांकि, पालमपुर नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव हो चुका है और अब 2 दिसंबर को धर्मशाला नगर निगम को भी नए मेयर में डिप्टी मेयर मिल जाएंगे. आपको बता दें कि वर्तमान में धर्मशाला नगर निगम के मेयर ओंकार नेहरिया और डिप्टी मेयर सर्व चंद गलोटिया हैं, जो नगर निगम के कार्यों को संभाले हुए थे, लेकिन अब जल्द ही नगर निगम को उनके नए मेयर और डिप्टी मेयर मिल जाएंगे.