धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला का वर्ष 2020-21 के लिए 139 करोड़ 83 लाख 896 रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया. मंगलवार को आयोजित विशेष सत्र में मेयर देवेंद्र जग्गी ने सभी पार्षदों की उपस्थिति में बजट पेश किया. इस साल का बजट पिछले साल के बजट की अपेक्षा 22 फीसदी अधिक है.
बजट में निगम प्रशासन ने कमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाकर अपनी आय बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए 150 लाख का बजट प्रावधान किया गया है. इसके अतिरिक्त बजट में शहर की सड़कों, नालियों, गलियों, रास्तों, पुलियों के निर्माण के लिए 30 करोड़, सीवरेज के लिए 20 करोड़, शहर की स्वच्छता के लिए 5 करोड़, शहर में पार्किंग के लिए 10 करोड़, शौचालयों की मरम्मत हेतू 50 लाख के बजट का प्रावधान किया गया है.
वहीं, स्ट्रीट लाइट्स के लिए 1 करोड़, शहर में पार्कों के निर्माण के लिए 1 करोड़, निगम क्षेत्र के नालों के तटीकरण और भू-संरक्षण के लिए 5 करोड़, गौ-संरक्षण के लिए 15 लाख, प्राकृतिक आपदा के लिए 3 करोड़ और शहर में मनोरंजन केंद्र बनाने के लिए 50 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है.
वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि नगर निगम का साल 2010-21 के लिए 39 करोड़ 83 लाख 896 रुपये का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया गया है. जिसमें पुरानी स्कीमें तो ली गई हैं, साथ ही कुछ नई स्कीमें भी शुरू की गई हैं. इस बार का बजट पिछले साल की अपेक्षा 22 फीसदी अधिक है. निगम ने जनसहभागिता से विकास योजना प्रस्तावित की है, जो कि निगम की नई योजना है. सोलर रूफटॉप में भी 5 फीसदी का लाभ दिया जाएगा. वहीं, नगर निगम धर्मशाला के मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि इस साल को सेनिटेशन पर फोकस करेंगे.
मेयर देवेंद्र जग्गी ने कहा कि डंपिंग साइट पर चार मशीनें लग चुकी है. डंपिंग साइट पर भी 20 लोगों की टीम रखी जा रही है, जो कि प्रतिदिन कूड़ा सेग्रीगेट करेंगे. निगम की आय बढ़ाने के लिए विज्ञापन नियमों को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. शहर में कोई भी बैनर, पोस्टर और विज्ञापन बोर्ड लगेंगे, उसके लिए निगम की अनुमति अनिवार्य होगी और इसके लिए फीस निर्धारित की गई है.
ये भी पढ़ें:रायसन में टोल प्लाजा के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग, कुल्लू-मनाली मार्ग हुआ बंद