हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मुकेश अग्निहोत्री का BJP पर निशाना, हिमाचल फॉर सेल का सेकेंड एडिशन है इन्वेस्टर मीट

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धर्मशाला प्रदेश की दूसरी राजधानी है और कांग्रेस ने इसकी विधिवत घोषणा की थी.

mukesh agnihotri press conference in dharamshala

By

Published : Oct 16, 2019, 9:08 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक गर्माहाट जोरो शोरों से चल पड़ी है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को जमकर घेर रही है. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव के दौरान बहुत से मुद्दे सामने आए है और कुछ चुनाव से पहले के मुद्दे हैं उन्होंने कहा प्रदेश की राजधानी शिमला के बाद धर्मशाला भी है और कांग्रेस सरकार ने इसकी विधिवत घोषणा की थी. धर्मशाला को राजधानी का दर्जा दिया गया है. कांग्रेस धर्मशाला को दूसरी राजधानी मानती है. उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस की सरकार आएगी इसके विकास के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि दूसरी राजधानी के लिए यहां पर कोई भी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. यह कहना उचित नहीं है क्योंकि शिमला की तर्ज पर भी इस शहर का अपना वजूद है. उन्होंने कहा कि आज यहां पर हर तरफ विकास हुआ है.

वीडियो.

इनवेस्टर्स मीट को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि पूरे देश मे मंदी का दौर चल रहा है. पूरे विश्व मे मंदी पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि मंदी के दौर में इनवेस्टर्स मीट करवाई जा रही है. हिमाचल फॉर सेल का सेकेंड एडिशन करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इनवेस्टर्स मीट पर सरकार बताए कि किसे बुला रही है. कांग्रेस पार्टी की इस पर नजर है.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार आज शीतकालीन प्रवास पर भी नहीं आती है. पिछले दो सालों से एक बार भी प्रवास पर नहीं गई है. इससे निचले क्षेत्र के लोगों को जो लाभ मिलता था वो उन्हें नही मिला है. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिलान्यास किये हैं, लेकिन उनके काम अभी तक शुरू नहीं हुए है.

ये भी पढ़ें: टैक्‍सी चालक हत्‍याकांड: गुस्‍साए परिजनों और ड्राइवर ने एनएच-154 किया जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details