धर्मशाला: प्रदेश की दो विधानसभा में हो रहे उपचुनाव को लेकर अब राजनीतिक गर्माहाट जोरो शोरों से चल पड़ी है. दोनों ही पार्टियां एक दूसरे को जमकर घेर रही है. इस कड़ी में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने बुधवार को धर्मशाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि उपचुनाव के दौरान बहुत से मुद्दे सामने आए है और कुछ चुनाव से पहले के मुद्दे हैं उन्होंने कहा प्रदेश की राजधानी शिमला के बाद धर्मशाला भी है और कांग्रेस सरकार ने इसकी विधिवत घोषणा की थी. धर्मशाला को राजधानी का दर्जा दिया गया है. कांग्रेस धर्मशाला को दूसरी राजधानी मानती है. उन्होंने कहा कि जब जब कांग्रेस की सरकार आएगी इसके विकास के लिए व्यापक कदम उठाए जाएंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग कहते हैं कि दूसरी राजधानी के लिए यहां पर कोई भी इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है. यह कहना उचित नहीं है क्योंकि शिमला की तर्ज पर भी इस शहर का अपना वजूद है. उन्होंने कहा कि आज यहां पर हर तरफ विकास हुआ है.