कांगड़ा: विपक्ष के नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश अग्निहोत्री ने ज्वालामुखी में पत्रकारों को संबोधित किया. अपने संबोधन में मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के बहुचर्चित गुड़िया प्रकरण में जो भी दोषी पाया जाता है, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे. चाहे वह कितनी भी बड़ी पहुंच का व्यक्ति क्यों ना हो, कांग्रेस सरकार के साथ इस मामले में खड़ी होगी.
नेता विपक्ष ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने भी इस प्रकरण में गुड़िया के परिवार वालों का साथ देने के लिए सरकार से आग्रह किया है. फिर सरकार किसकी प्रतीक्षा कर रही है. सरकार इस प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों को पकड़े कांग्रेस इसमें सरकार का पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज माफिया का राज चल रहा है. खनन माफिया नशा माफिया तबादला माफिया और भी ना जाने कितने ही माफिया आज प्रदेश में सक्रिय हैं.
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कोविड-19 के काल में हिमाचल प्रदेश में कई घोटाले हुए हैं जिसमें स्वास्थ्य विभाग के कई बड़े अधिकारियों पर गाज गिरी है. सरकार की फजीहत हुई है. उन्होंने कहा कि अकेले हिमाचल प्रदेश में ही कोविड-19 काल के दौरान लगभग 1000 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से 657 के लगभग लोगों ने आत्महत्या की है, लेकिन प्रभावित परिवारों को सरकार ने कोई सहयोग नहीं किया. आज महंगाई चरम सीमा पर है. सीमेंट के दाम आज बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं जबकि कांग्रेस शासनकाल में सीमेंट की बोरी के दाम 100 रुपये कम थे.