हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंपनी की तरह काम कर रही है जयराम सरकार, प्रदेश की 16 संपत्तियों को बेचने का लिया फैसला: अग्निहोत्री

मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 2 साल में 703 रेप,168 कत्ल, 1 हजार महिलाओं से छेडछाड़ हुई है. भाजपा ने सरकार बनाने से पहले कहा था कि महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी लेकिन आज महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. सरकार धमकीतंत्र पर चल रही है.

mukesh agnihotri on himachal BJP government
मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार पर जमकर निशाना साधता.

By

Published : Jan 11, 2020, 7:32 PM IST

पालमपुरः नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को पालमपुर में जयराम सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. मुकेश अग्निहोत्री ने जयराम सरकार ने प्रदेश की 16 संपत्तियां बेचने का फैसला किया है. अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार प्रदेश की संपदाओं की रखवाली के लिए है, हिमाचल की बिक्री के लिए नहीं.

अग्रिहोत्री ने कहा कि हिमाचल में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है. प्रदेश की एक आईएएस महिला रो रही है. सीबीआई कोर्ट के सामने आईपीएस महिला बोल रही है कि उनपर दबाव बनाया जा रहा है. मन्त्रियों के बच्चे महिला अधिकारियों को धमका रहे हैं. सरकार धमकीतंत्र बन कर रह गई है. जनमंच कार्यक्रमों में अफसरों को धमकाया जा रहा है. कर्मचारियों को बिना बजट से कार्य करने के निर्देश दिए जा रहे हैं. जनमंच से दरबारी परंपरा फिर से शुरू हो गई, काम दफ्तरों की बजाय फिर दरबार में होने लगे हैं.

वीडियो.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सारा बजट जश्नों पर खर्च कर प्रदेश के खजाने को लूटा जा रहा है. 18 करोड़ का टेंट इन्वेस्टर मीट में लगाया गया, 6 करोड़ पब्लिसिटी के लिए, 3 करोड़ होटल पर खर्च हुआ. वहीं, जयराम सरकार के पहले साल के जश्न में 6 करोड़ लगाया गया और जनमचों की धामों पर 5 करोड़ खर्च किए गए.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार कंपनी की तरह काम कर रही है. मूल मुद्दों पर कोई काम नहीं हुआ. भाजपा का वायदा था कि 69 राष्ट्रीय हाइवे बनेंगे, लेकिन एक भी स्वीकृत नहीं हुआ. सरकार को इन अधूरे वादों के लिए जनता से माफी मांगनी चाहिए.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 2 साल में 703 रेप ,168 कत्ल, एक हजार महिलाओं से छेडछाड़ हुई है. भाजपा ने सरकार बनाने से पहले कहा था कि महिलाओं को सुरक्षा दी जाएगी, लेकिन आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है. वहीं, गुड़िया को आज तक कोई न्याय नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details