धर्मशाला:उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज और कल यानी 10 मई बुधवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज यानी 9 मई मंगलवार को दोपहर बाद 1 बजे टांडा में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे. उसके बाद उप मुख्यमंत्री का काफिला रात करीब 8 बजे नूरपुर के लिए रवाना होगा. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा. 10 मई को वे वहां से डलहौजी के लिए प्रस्थान करेंगे.
आज धर्मशाला पहुंचेंगे हर्षवर्धन चौहान:वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज यानी 9 मई को सुबह साढ़े 9 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे. वे वहां से पालमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 11 बजे पालमपुर में आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि का स्पॉट निरीक्षण करेंगे. उनका रात्रि ठहराव धर्मशाला कर सर्किट हाउस में ही रहेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर सकते और आगामी 2014 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा भी कर सकते है.