हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री आज कांगड़ा में लेंगे जल शक्ति विभाग की बैठक, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान यहां करेंगे निरीक्षण - कांगड़ा में जल शक्ति विभाग की बैठक आज

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज से कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री जल शक्ति विभाग की बैठक टांडा में लेंगे. वहीं,उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान कई जगहों का निरीक्षण करेंगे.

कांगड़ा में जल शक्ति विभाग की बैठक आज
कांगड़ा में जल शक्ति विभाग की बैठक आज

By

Published : May 9, 2023, 7:10 AM IST

धर्मशाला:उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज और कल यानी 10 मई बुधवार को कांगड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री आज यानी 9 मई मंगलवार को दोपहर बाद 1 बजे टांडा में जल शक्ति विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे. उसके बाद उप मुख्यमंत्री का काफिला रात करीब 8 बजे नूरपुर के लिए रवाना होगा. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का रात्रि ठहराव नूरपुर में होगा. 10 मई को वे वहां से डलहौजी के लिए प्रस्थान करेंगे.

आज धर्मशाला पहुंचेंगे हर्षवर्धन चौहान:वहीं, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान आज यानी 9 मई को सुबह साढ़े 9 बजे धर्मशाला पहुंचेंगे. वे वहां से पालमपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और साढ़े 11 बजे पालमपुर में आईटी पार्क के लिए प्रस्तावित भूमि का स्पॉट निरीक्षण करेंगे. उनका रात्रि ठहराव धर्मशाला कर सर्किट हाउस में ही रहेगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी कर सकते और आगामी 2014 के लोकसभा चुनावों पर चर्चा भी कर सकते है.

कल दिल्ली जाएंगे हर्षवर्धन चौहान:उद्योग मंत्री 10 मई को साढ़े 9 बजे धर्मशाला में आईटी पार्क को लेकर फिर प्रस्तावित साइट के बारे में जानकारी लेंगे. किस तरह से आईटी पार्क का निर्माण किया जा रहा है. इस बात का भी जायजा लेंगे कि किस तरह से काम किया जा रहा है. उसके बाद उद्योग मंत्री कनागड़ा हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे. जहां से वह करीब डेढ़ बजे दिल्ली के लिए फ्लाइट से रवाना होंगे. उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किया है.

ये भी पढ़ें :ऊना में घायल पत्रकार के घर पहुंचे डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, मीडिया पर हमले को बताया निंदनीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details