कांगड़ा/ज्वालामुखी: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर ज्वालामुखी के नागणी माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कई कार्य और योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पाई थीं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की प्राथमिकता रहेगी. इससे पहले कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने माता की चुनरी व टोपी पहनाकर किशन कपूर का स्वागत किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि लोगों से विशाल जन समर्थन के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद करने आया हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का किन शब्दों में धन्यवाद करूं समझ नहीं पा रहा हूं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की न कोई दिशा थी, न कोई दशा. ऐसे में दुर्दशा तो होनी ही थी.