हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धन्यवाद कार्यक्रम में बोले सांसद किशन कपूर, अधूरे कार्यों को पूरा करने का करूंगा प्रयास - नागणी माता मंदिर

कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से सांसद किशन कपूर शुक्रवार को ज्वालामुखी स्थित नागणी माता मंदिर परिसर में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने से हिमाचल प्रदेश के विकास की गति को और तेज किया जाएगा.

नागणी माता मंदिर में पूजा करते सांसद किशन कपूर.

By

Published : Jun 14, 2019, 7:10 PM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद किशन कपूर ज्वालामुखी के नागणी माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कई कार्य और योजनाएं क्रियान्वित नहीं हो पाई थीं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने की प्राथमिकता रहेगी. इससे पहले कार्यकर्ताओं और स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने माता की चुनरी व टोपी पहनाकर किशन कपूर का स्वागत किया.

वीडियो.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए किशन कपूर ने कहा कि लोगों से विशाल जन समर्थन के लिये आपका हार्दिक धन्यवाद करने आया हूं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता का किन शब्दों में धन्यवाद करूं समझ नहीं पा रहा हूं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की न कोई दिशा थी, न कोई दशा. ऐसे में दुर्दशा तो होनी ही थी.

'प्रदेश के विकास कार्यों को मिलेगी गति'

सांसद ने कहा कि प्रदेश में जयराम सरकार बहुत अच्छा कार्य कर रही है. अब केंद्र में मोदी सरकार आने से हिमाचल प्रदेश के विकास की गति को और तेज किया जाएगा. शान्ता कुमार जो योजनाएं केंद्र से प्रदेश के लिए लेकर आये थे उन्हें भी पूरा किया जाएगा. पूरे लोकसभा क्षेत्र की जो भी समस्याएं होगी उन्हें केंद्र सरकार की मदद से जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आपके विश्वास को कभी टूटने नही दूंगा और हर पल समर्पण की भावना से आपके बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details