धर्मशालाःमहिलाओं के सशक्तिकरण से ही समाज और देश सशक्त बन सकता है. यह उद्गार सांसद किशन कपूर ने सोमवार को धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हए व्यक्त किए. उन्होंने कहा कि बेटियां हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं और वो बेटियां ही हैं, जो दो परिवारों को जोड़ती हैं. उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी के बीच भेदभाव की मानसिकता में सकारात्मक बदलाव लाना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है.
उन्होंने इसके लिए सक्रिय भागीदारी एवं सहयोग का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्कूलों तथा कॉलेजों में पढ़ाई में बेटियां ही अव्वल स्थानों पर कायम हो रही हैं वहीं शैक्षणिक संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी बेटियां ही उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें-सर्दियों में कोलडैम में ट्राउट मछली पर किया गया शोध सफल, 50 ग्राम वजन वाली ट्राउट फिश तैयार