हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में आगे आए सांसद किशन कपूर, स्वास्थ्य और पुलिस कर्मियों के लिए स्वीकृत किये 23 लाख - आर्थिक पैकेज पर किशन कपूर

सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के स्वास्थ्य व पुलिस विभाग कर्मियों के लिए सांसद निधि से 23 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं. इस राशि से कोरोना संकट में देश की रक्षा करने वाले कोरोना वॉरियर्स के लिए सुरक्षा उपकरण खरीदे जाएंगे.

MP Kishan Kapoor
किशन कपूर, सांसद चंबा-कांगड़ा.

By

Published : May 18, 2020, 10:26 PM IST

Updated : May 19, 2020, 12:50 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा-चंबा लोकसभा सीट से सांसद किशन कपूर ने अपने संसदीय क्षेत्र के स्वास्थ्य व पुलिस विभाग कर्मियों के लिए सांसद निधि से 23 लाख रूपये स्वीकृत किये हैं. राशि से 14 लाख 50 हजार रुपये कांगड़ा के लिए और आठ लाख 50 हजार रुपये चंबा के लिए स्वीकृत किये गये हैं.

सांसद किशन कपूर ने कहा कि इस राशि से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए पीपीई किट (व्यक्गित सुरक्षा उपकरण किट) व पुलिस विभाग के कर्मचारियों के लिए सैनिटाइजर, थ्री लेयर मास्क, दस्ताने व फेस शिल्ड इत्यादि खरीदी जाएंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान स्वास्थ्य व पुलिस विभाग के कर्मचारी दिन-रात अपने परिवार से दूर रहकर हमारी सेवा में लगे हुए हैं और सुरक्षा की दृष्टि से उन्हें सामान उपलब्ध करवाना बहुत आवश्यक है.

वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा पर सांसद ने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान लॉकडाउन से होने वाली आर्थिक क्षति की भरपाई के लिए ये अत्यंत महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा पैकेज दिया गया है.इस आर्थिक पैकेज में सभी वर्गों का पूर्ण ख्याल रखा गया है. यह पैकेज आत्मनिर्भर भारत की कड़ी में पहला कदम है, जिसके कारण सरकार का पांच ट्रिलियन डॉलर आर्थिकी का संकल्प पूरा होगा. उन्होंने कहा कि इससे हमारे घरेलू उद्योगों, मध्यवर्गीय व हर प्रकार के उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और देश में बेरोजगारी दूर होगी.

सांसद ने कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला कांगड़ा के टांडा मेडिकल कॉलेज में वेंटिलेटर्स की खरीद के लिए 33 लाख रुपये व चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए 33 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से दिये हैं. केंद्र और प्रदेश की सरकार इस महामारी को रोकने और लोगों की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकट की इसी चुनौती को अपनी दूरदर्शिता से अवसर में बदलने का सफल प्रयास किया है.

लोगों से अपील करते हुए सांसद ने कहा कि इस महामारी से बचने के लिए सरकार के निर्देशों का पालन करना अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी बनाए रखने में ही हम सबकी सुरक्षा है. कोरोना संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. गरीब लोगों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है.

Last Updated : May 19, 2020, 12:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details