हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद इंदू गोस्वामी ने DDC पपरोला का किया दौरा, अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी की सराहना की

अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी राजीव गांधी राजकीय राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला में चलाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों को तीन समय का खाना उपलब्ध करवा रही है. राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने संकट की इस घड़ी में अन्नपूर्णा सोसाइटी की इस पहल की सराहना की.

mp-indu-goswami-visited-paprola-dedicated-covid-care-center
फोटो.

By

Published : May 11, 2021, 10:34 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने मंगलवार को राजीव गांधी राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला में चलाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर का दौरा किया. उन्होंने यहां मरीजों को दी जा रही सुविधाओं पर संतोष प्रकट करते हुए अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी की भी सराहना की.

बता दें कि अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी राजीव गांधी राजकीय राजकीय स्नातकोत्तर आयुर्वेद महाविद्यालय एवं अस्पताल पपरोला में चलाए जा रहे डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में कोरोना मरीजों को तीन समय का खाना उपलब्ध करवा रही है. राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी ने संकट की इस घड़ी में अन्नपूर्णा सोसाइटी की इस पहल की सराहना की. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दूसरे लोगों को भी इस काम के लिए आगे आना चाहिए, ताकि कोरोना महामारी को मिलजुलकर हराया जा सके.

वीडियो

अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी को दिए 21 हजार रुपये

इस दौरान इंदू गोस्वामी ने मरीजों को भोजन, फल वितरित किए और भविष्य में भी अपना योगदान देने की बात कही. उन्होंने स्वयं मरीजों के लिए अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी के वॉलंटियर्स के साथ दोपहर का भोजन पैक करने का काम भी किया. इसके साथ ही उन्होंने अन्नपूर्णा वेलफेयर सोसाइटी को 21 हजार रुपये भी दिए. इस दौरान एसडीएम धर्मेश रामोत्रा, अन्नपूर्णा वेलफेयर कमेटी के अध्यक्ष संजय सोनी समेत कई वॉलंटियर्स भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में 10वीं के छात्र होंगे प्रमोट, शिक्षा विभाग ने जारी किए निर्देश

ये भी पढ़ें:प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन का स्टाॅक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध, अफवाहों से बचें

ABOUT THE AUTHOR

...view details