शिमला:हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के शाहपुर में प्रदेश का पहला ड्रोन ट्रेनिंग स्कूल (Shahpur Drone flying School) खोलने की घोषणा सीएम जयराम ठाकुर ने बजट में की थी. शनिवार को प्रधान सचिव (सूचना प्रौद्योगिकी, शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा) डॉ. रजनीश ने बताया कि ड्रोन फ्लाइंग स्कूल के लिए तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल और केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्रालय की स्वायतशासी संस्था इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी (IGRU Academy) के मध्य एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है.
कांगड़ा जिले के शाहपुर में खुलने वाला यह संस्थान सरकारी कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों का भी ड्रोन के उपयोग के बारे में मार्ग-निर्देशन करेगा और राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाएगा. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने वर्ष 2022-23 के बजट में हिमाचल में चार ड्रोन फ्लाइंग स्कूल स्थापित करने की घोषणा की है. प्रदेश में ड्रोन सुविधा का उपयोग दवाइयों की आपूर्ति, कृषि, वानिकी, राहत एवं बचाव, निगरानी, यातायात व मौसम संबंधी निगरानी, अग्निशमन, व्यक्तिगत उपयोग, ड्रोन आधारित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी में किया जा सकेगा. यह प्रदेश में संसक्त, स्वचालित और तीव्र सम्भार तंत्र (लॉजिस्टिक्स) की सुविधा भी प्रदान करेगा.