धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना से बचाव के नियमों को ध्यान में रखते हुए जूनियर ऑफिस असिस्टेंट-आईटी की परीक्षा हुई. इसके लिए कई दिनों से तैयारी कर रहे उम्मीदवार सुबह 11 बजे परीक्षा केंद्र में पहुंच गए. 12 बजे परीक्षा शुरू हुई और 2 बजे खत्म हुई. किसी भी तरह की नकल की संभावनाओं को रोकने के लिए हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ने पूरी तैयारी की थी.
दो लाख से ज्यादा युवा अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा
प्रदेशभर में दो लाख से ज्यादा युवा अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. परीक्षा केंद्रों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए खास इंतजाम किए गए थे. परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र के गेट पर ही हाथों को सेनिटाइज किया जाने के साथ उम्मीदवारों का टेंपरेचर भी चेक हो रहा था.
ये भी पढ़ेंःस्वर्ण जयंती समारोहों पर 7 करोड़ से अधिक खर्च कर रही जयराम सरकार, प्रीतिभोज पर खर्च कर दिए 7.41 लाख