ज्वालामुखी: ब्लॉक युवा काग्रेंस की मासिक समीक्षा बैठक ज्वालामुखी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता युवा काग्रेंस अध्यक्ष नीरज शर्मा ने की. बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा काग्रेंस पदाधिकारियो से संगठन को मजबूत करने के लिए अपना अनुभव साझा किया.
युवा काग्रेंस ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- सरकार ने युवाओं को रोजगार के नाम पर दिया धोखा - युवा काग्रेंस ने भाजपा पर साधा निशाना
ज्वालामुखी ब्लॉक युवा काग्रेंस की मासिक समीक्षा बैठक में उपस्थित पूर्व विधायक संजय रत्न ने युवा काग्रेंस पदाधिकारियो से संगठन को मजबूत करने के लिए अपना अनुभव साझा किया.
संजय रत्न ने कहा कि भाजपा ने चुनावो में हर घर के युवा को नौकरी देने का सपना दिखाकर वोट ऐंठनें का काम किया, लेकिन अब युवाओं को भाजपा सरकार द्वारा रोजगार नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में काग्रेंस की सरकार बनेगी और ज्वालामुखी में विकास को गति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा.
युवा कांग्रेस प्रभारी जगदेव सिंह गागा ने युवाओं को संगठन कार्यक्रम की जानकारी दी और भाजपा की जनविरोधी नितियों का जबाब देने के लिए युवाओं में जोश भरा. वहीं, अध्यक्ष नीरज ने कहा कि बूथ स्तर पर युवा काग्रेंस को मजबूत किया जाएगा. उन्होंने कहा कि युवा काग्रेंस के पदाधिकारी भाजपा की जनविरोधी नितियों का मुहतोड़ जबाब आने वाले चुनावों में देगें.