धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पांचवीं, आठवीं, नवीं, दसवीं, जमा एक व जमा दो (नियमित/राज्य मुक्त विद्यालय) कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर 30 प्रतिशत अधिक वैकल्पिक प्रश्न, प्रश्न पत्रों में जोड़कर आयोजित की जाएंगी.
कटौती किया गया नया पाठ्यक्रम बैवसाइट पर उपलब्ध
उन्होंने बताया कि अधिसूचना व विषयवार 30 फीसदी कटौती की गई है. पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रदेश के छात्रों व अध्यापकों की सुविधा के लिए सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करने के पश्चात 30 प्रतिशत अतिरिक्त वैकल्पिक प्रश्न, प्रश्न पत्रों में जोड़कर आदर्श प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं. जो कि बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.