हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वार्षिक परीक्षाओं के मॉडल पेपर शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध, प्रधानाचार्यों को दिये ये निर्देश - राज्य मुक्त विद्यालय

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अधिसूचना व विषयवार 30 फीसदी कटौती किया गया पाठ्यक्रम बोर्ड की बैवसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है. प्रदेश के छात्रों व अध्यापकों की सुविधा के लिए सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करने के पश्चात 30 प्रतिशत अतिरिक्त वैकल्पिक प्रश्नों कोजोड़कर आदर्श प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं. यह जानकारी हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने दी.

Himachal Pradesh Board of School Education
Himachal Pradesh Board of School Education

By

Published : Jan 8, 2021, 8:48 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से उत्पन्न हुई प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण शैक्षणिक सत्र 2020-21 की पांचवीं, आठवीं, नवीं, दसवीं, जमा एक व जमा दो (नियमित/राज्य मुक्त विद्यालय) कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 70 प्रतिशत पाठ्यक्रम के आधार पर 30 प्रतिशत अधिक वैकल्पिक प्रश्न, प्रश्न पत्रों में जोड़कर आयोजित की जाएंगी.

कटौती किया गया नया पाठ्यक्रम बैवसाइट पर उपलब्ध

उन्होंने बताया कि अधिसूचना व विषयवार 30 फीसदी कटौती की गई है. पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रदेश के छात्रों व अध्यापकों की सुविधा के लिए सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी कटौती करने के पश्चात 30 प्रतिशत अतिरिक्त वैकल्पिक प्रश्न, प्रश्न पत्रों में जोड़कर आदर्श प्रश्न पत्र तैयार किए गए हैं. जो कि बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.

समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देश

बोर्ड अध्यक्ष ने समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कहा कि वार्षिक परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों की तैयारी सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध आदर्श प्रश्नपत्रों को छात्रों से हल करवाए. आदर्श प्रश्न पत्र बोर्ड की वैबसाइट पर डाऊनलोड ऑप्शन में उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-नई पेंशन योजना वाले कर्मियों को ग्रेच्युटी का लाभ, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details