हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना बीमारी ने छीना घर का इकलौता चिराग! विधायक विशाल नैहरिया ने बढ़ाए मदद के हाथ - Kangra latest news

धर्मशाला के साथ लगती बगली पंचायत में इस वैश्विक महामारी कोरोना ने घर के इकलौते बेटे व घर का सारा खर्च उठाने वाले को ही मौत का ग्रास बन गया. परिवार को इस मुश्किल समय में संभालने के लिए धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इस मुश्किल वक्त में परिवार का हौंसला बढ़ाने व उनका साथ देने के लिए आज विधायक खुद उस परिवार के पास पहुंचे और परिवार की हर संभव सहायता करने का विश्वास भी दिया.

mla-vishal-nehria-met-with-corona-victim-family-in-dharmshala
mla-vishal-nehria-met-with-corona-victim-family-in-dharmshala

By

Published : Jun 4, 2021, 8:40 PM IST

कांगड़ाःजिले में कोरोना कोरोना के चपेट में आने से न जाने कितने लोग अपनी जान गवां चुके हैं. ऐसा ही एक मामला धर्मशाला के साथ लगती बगली पंचायत में निकालकर सामने आया है जहां पर इस वैश्विक महामारी कोरोना के कारण घर के इकलौते बेटे व घर का सारा खर्च उठाने वाले व्यक्ति की ही मौत हो गई.

32 वर्षीय राजू की कुछ दिन पहले ही अचानक से तबीयत खराब हो गई और ऑक्सीजन लेवल भी कम होता गया. घरवालों ने राजू की तबीयत ज्यादा खराब होते देख उसे अस्पताल में भर्ती करवाने की सोची, लेकिन गांव के किसी भी व्यक्ति या उनके किसी भी रिश्तेदार ने उनकी इस मुश्किल घड़ी में सहायता नहीं की और अंत में राजू ने अपनी मां के बाहों में ही दम तोड़ दिया. राजू अपने पीछे मां, पत्नी व 5 साल का बेटा छोड़ गया है. एक तरफ बूढ़ी मां को अपने जवान बेटे के जाने का गम सता रहा है तो वहीं, दूसरी ओर घर के खर्चे की चिंता भी बूढ़ी मां के चेहरे पर साफ दिखाई दे रही है.

वीडियो.

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे विधायक

परिवार को इस मुश्किल समय में संभालने के लिए धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने अपने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इस मुश्किल वक्त में परिवार का हौसला बढ़ाने व उनका साथ देने के लिए आज विधायक खुद उस परिवार के पास पहुंचे और परिवार की हर संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया. विशाल नैहरिया ने कहा कि इस मुश्किल समय में वह उनके साथ खड़े हैं. अगर बूढ़ी मां के एक बेटे को कोरोना ने छीन लिया है तो उनका दूसरा बेटा उनकी सहायता के लिए आया है. इन बातों को सुन कर मां और राजू की पत्नी को कुछ राहत मिली है.

परिवार को आर्थिक सहायता के साथ राशन करवाया उपलब्ध

विशाल नैहरिया ने कहा कि बहुत दुख की बात है कि इस कोरोना बीमारी से कई युवा अपनी जान गवां चुके हैं इसी कड़ी में राजू भी इस बीमारी की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई. उन्हें जैसे ही इस बात का पता चला तो वे परिवार से मिलने पहुंचे और इस दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े हैं. उन्होंने बताया कि इस मौके पर उन्होंने परिवार की आर्थिक सहायता भी की है. इसी के साथ कुछ राशन भी परिवार को उपलब्ध करवाया है.

उन्होंने बताया कि परिवार को यह आश्वस्त किया गया है कि जो मासिक खर्च बच्चे के इलाज के लिए आता है. उस खर्च को वह स्वयं व्यक्तिगत तौर पर उठाएंगे. विशाल नैहरिया ने कहा कि परिवार के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाने के प्रयास भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:BREAKING: हरिपुर टोहाना के जंगल में पुलिस ने बरामद किए 40.944 KG गांजा, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details