धर्मशाला: हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी ओशिन शर्मा और विधायक विशाल नैहरिया का मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है. जिसमें कोर्ट कि तरफ से 31 अगस्त को कोर्ट मे पेश होने के आदेश जारी हुए हैं.
बता दें कि ओशिन शर्मा ने अपने पति विधायक विशाल नैहरिया के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत को लेकर गुरुवार सुबह माननीय न्यायाधीश पीआर पहाड़िया के समक्ष धर्मशाला में न्यायिक अलगाव की मांग करते हुए याचिका दायर की है. ओशिन शर्मा की ओर से अधिवक्ता मनीष कुमार सिंह पेश हुए. उन्होंने कहा कि प्रतिवादी को 31 अगस्त को अदालत में पेश होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.