हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीयू के छात्रों का सरकार के समक्ष रखेंगे पक्ष: विधायक विशाल नैहरिया - धर्मशाला लेटेस्ट न्यूज

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धौलाधार परिसर में हड़ताल पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विशाल नैहरिया ने मुलाकात की. विधायक विशाल नैहरिया ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सरकार के समक्ष उनका पक्ष रखने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि सीयू के धौलाधार परिसर में रखी ईवीएम मशीनों को हटाने के लिए वह स्वयं चुनाव आयोग से बात करेंगे.

MLA Vishal Nairia News, विधायक विशाल नैहरिया न्यूज
फोटो.

By

Published : Mar 16, 2021, 7:01 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन और एबीवीपी के बीच गतिरोध को खत्म करने के निर्देश विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने दिए हैं. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धौलाधार परिसर में हड़ताल पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मिले और उनकी मांगों को सुना.

विधायक विशाल नैहरिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मामला सुलझाने के निर्देश दिए. विधायक विशाल नैहरिया ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सरकार के समक्ष उनका पक्ष रखने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि सीयू के धौलाधार परिसर में रखी ईवीएम मशीनों को हटाने के लिए वह स्वयं चुनाव आयोग से बात करेंगे.

'भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित'

विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित है. इसी का नतीजा है कि वर्षों से लंबित पड़े केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुद्दे को हल करने के लिए प्रयासरत है. इसी कड़ी में दो दिन पूर्व ही केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश सीयू के लिए 740.79 करोड़ रुपये जारी किए है.

इससे कि शीघ्र सीयू भवन का निर्माण हो सके, जिससे विद्यार्थियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें. वहीं धर्मशाला के दाड़ी में ही ईवीएम रखने के लिए भवन का निर्माण शुरू कर दिया गया है, जिससे धर्मशाला के शैक्षणिक संस्थानों में ईवीएम मशीनें न रखनी पड़े.

ये भी पढ़ें-बुधवार से बिलासपुर में सजेगा नलवाड़ी मेला, मंत्री राजेंद्र गर्ग करेंगे शुभारंभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details