धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन और एबीवीपी के बीच गतिरोध को खत्म करने के निर्देश विधानसभा क्षेत्र धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने दिए हैं. हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धौलाधार परिसर में हड़ताल पर बैठे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मिले और उनकी मांगों को सुना.
विधायक विशाल नैहरिया ने केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रशासन और जिला प्रशासन को एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मामला सुलझाने के निर्देश दिए. विधायक विशाल नैहरिया ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सरकार के समक्ष उनका पक्ष रखने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि सीयू के धौलाधार परिसर में रखी ईवीएम मशीनों को हटाने के लिए वह स्वयं चुनाव आयोग से बात करेंगे.
'भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतित'