कांगड़ा: प्रदेश की कांग्रेस सरकार जिसका अभी तक गठन भी नहीं हुआ है, शुरुआती दौर में ही अपनी छवि खराब कर रही है. यह बात पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व सुलह विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह परमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही. विधायक विपिन परमार ने कहा कि जनता की मांगों के आधार पर जिन फैसलों को भाजपा सरकार ने लिया था, उसे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बदले की भावना के तहत डीनोटिफाई कर रहे हैं. (Vipin Singh Parmar targeted Sukhu government)
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को 10 झूठी गारंटियां देकर सत्ता में आई है, लेकिन अब उसने भाजपा सरकार की ओर से जनता की मांग पर उनके हित में लिए गए फैसलों को बदलना शुरू कर दिया है, जोकि सरासर गलत है. उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को नसीहत देते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार पांच साल के लिए चुनी जाती है, लेकिन वह अप्रैल माह के बाद लिए गए भाजपा सरकार के फैसलों को बदल रही है. (Vipin Singh Parmar targeted congress)