धर्मशाला:हिमाचल में आज ब्लॉक स्तर पर भाजपा द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. जिसका आगाज नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज के थुनाग से किया गया. इसी कड़ी में धर्मशाला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं सुलह से विधायक विपिन सिंह परमार ने पत्रकार वार्ता की और कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. विपिन सिंह परमार ने कहा कि प्रदेश की सुक्खू सरकार ने पूर्व सरकार द्वारा खोले गए 600 से अधिक संस्थानों को बंद कर दिया है और अब विधायकों की विधायक विकास निधि की भी किस्त बंद दी है.
उन्होंने कहा कि सरकार ने विकेंद्रीकृत योजनाओं को भी बंद कर दिया है. जिसके तहत जिलों को जनसंख्या के अनुपात के अनुसार पैसा दिया जाता है. विपिन सिंह परमार ने कहा कि विकास के लिए सरकार के खजाने से योजनाओं से पैसा दिया जाता था, जिसे सरकार ने रोक दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता के साथ छल किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की यह गारंटियां पूरी होती हुई दिखाई नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को प्रसन्न करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही पूर्व भाजपा सरकार की कई कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया है, जोकि प्रदेश हित में नहीं है.