हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नड्डा के ताजपोशी समारोह से लौटे ध्वाला, CM के संभावित दौरे पर विश्राम गृह में अधिकारियों से की चर्चा - विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी

रमेश चंद ध्वाला ने दिल्ली से लौटते ही आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान धवाला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शीत कालीन ज्वालामुखी संभावित प्रवास को लेकर भी चर्चा की.

ramesh dhwala held review meeting at jwalamukhi
दिल्ली से लौटते ही धवाला ने CM के संभावित दौरे पर की चर्चा

By

Published : Jan 22, 2020, 1:41 PM IST

ज्वालामुखी: योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद ध्वाला ने दिल्ली से लौटते ही आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बुधवार को आयोजित इस बैठक के दौरान ध्वाला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ज्वालामुखी के संभावित प्रवास को लेकर भी चर्चा की.

बता दें कि रमेश धवाला जेपी नड्डा की ताजपोशी के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीधे दिल्ली से ज्वालामुखी विश्राम गृह पहुंचे और 27 जनवरी को ज्वालामुखी में सीएम के प्रवास को लेकर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ध्वाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास को देखते हुए हर व्यवस्था को ठीक किया जाए.

वीडियो.

इस बीच ध्वाला ने शहर में चल रहे विकास कार्यों का ब्योरा लिया और उनकी समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी लंबित विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ वक्त रहते पूरा किया जाए.

इसके अलावा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ सरकर की चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का ब्योरा भी अधिकारियों से मांगा. साथ ही रमेश धवाला ने जेपी नड्डा के भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर गृह मंत्री अमित शाह और पीएम मोदी का भी धन्यवाद किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details