ज्वालामुखी: योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी के विधायक रमेश चंद ध्वाला ने दिल्ली से लौटते ही आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बुधवार को आयोजित इस बैठक के दौरान ध्वाला ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के ज्वालामुखी के संभावित प्रवास को लेकर भी चर्चा की.
बता दें कि रमेश धवाला जेपी नड्डा की ताजपोशी के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद सीधे दिल्ली से ज्वालामुखी विश्राम गृह पहुंचे और 27 जनवरी को ज्वालामुखी में सीएम के प्रवास को लेकर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. ध्वाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के संभावित प्रवास को देखते हुए हर व्यवस्था को ठीक किया जाए.