हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हर जरूरतमंद तक मुफ्त राशन पहुंचाएंगे ये विधायक, बनाया कंट्रोल रूम

राकेश पठानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के कारण यदि कोई परिवार भूखा है या जरूरतमंद लोगों के पास खाद्य सामग्री नहीं है तो वह विधायक के हेल्पलाइन नंबरों 94180-2013, 98167-20001 व 98168-69105 पर फोन कर सकते हैं.

nurpur latest news, नूरपुर लेटेस्ट न्यूज
जरूरतमंदों को राशन बांटते नूरपुर विधायक राकेश पठानिया

By

Published : Mar 26, 2020, 10:37 PM IST

Updated : Mar 26, 2020, 10:48 PM IST

नूरपुर: आज जहां पूरा देश कोरोना की भयंकर मार से त्रस्त है और देश में भी 21 दिनों तक लॉकडाउन है. ऐसे में उन लोगों के लिए जो लोग दिहाड़ीदार हैं, उनके लिये यह लॉकडाउन आगे कुंआ और पीछे खाई वाला प्रतीत हो रहा है. दिहाड़ीदार कमाने के लिए बाहर जा नहीं सकते और घर में रहे तो दाने-दाने के लिए मोहताज हैं.

ऐसे लोगों के लिए नूरपुर विधायक राकेश पठानिया किसी फरिश्ते के समान उभरकर सामने आए हैं. कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए विधायक ने जाच्छ स्थित अपने कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है.

वीडियो.

कंट्रोल रूम में पठानिया ने आटा, चावल व दालों का भंडारण किया है. राकेश पठानिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि कर्फ्यू के कारण यदि कोई परिवार भूखा है या जरूरतमंद लोगों के पास खाद्य सामग्री नहीं है तो वह विधायक के हेल्पलाइन नंबरों 94180-2013, 98167-20001 व 98168-69105 पर फोन कर सकते हैं.

जरूरतमंदों को राशन बांटते नूरपुर विधायक राकेश पठानिया

राकेश पठानिया ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के घर द्वार पर खाद्य सामग्री पहुंचाने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से जरूरतमंद परिवारों को 10 किलो आटा, पांच किलो चावल, एक एक किलो की तीन दालें व साबुन की तीन टिकिया दे रहे हैं.

जरूरतमंदों को राशन बांटते नूरपुर विधायक राकेश पठानिया

उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के फोन आना शुरू हो गए हैं व उनके घरों में खाद्य सामग्री भेजने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि वहीं, अपनी विधायक निधि से 25 हजार सेनेटाइजर व मास्क मंगवाए हैं जिनका जल्द वितरण शुरू किया जाएगा.

राकेश पठानिया ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को जरूरतमंद लोगों को खान खिलाने की हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को कहा गया है कि वह उन लोगों की सूची जल्द उन्हें भेजे जिनके पास खाद्य सामग्री नही है. वहीं, विधायक ने विधानसभा के कई क्षेत्रों में जाकर लगभग अस्सी घरों में राशन आबंटन किया.

ये भी पढ़ें-कोरोना संक्रमण के फैलाव की दर में आई कमी : स्वास्थ्य मंत्रालय

Last Updated : Mar 26, 2020, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details