हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जो व्यक्ति भारतीय सेनाओं का सम्मान नहीं करता उसकी जगह जेल: राकेश पठानिया - गलवान घाटी

नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी पर समर्थन देने वाले कांग्रेस नेताओं के मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति भारतीय सेनाओं का सम्मान नहीं करता और भारतीय देवी-देवताओं का मजाक बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करता है. ऐसे में उसकी जगह सालाखों के पीछे ही है.

mla rakesh pathania
नूरपुर विधायक राकेश पठानिया

By

Published : Jun 28, 2020, 4:16 PM IST

नूरपुर: पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी पर कांग्रेस नेताओं द्वारा उनके समर्थन में बयान देने के मुद्दे पर विधायक राकेश पठानिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं का ये उत्तरदायित्व है कि वो नीरज भारती को अच्छे डॉक्टर को दिखाए, ताकि उनका इलाज हो सके.

नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि जो व्यक्ति भारतीय सेनाओं का सम्मान नहीं करता, जो व्यक्ति भारतीय देवी-देवताओं का मजाक बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करता है. ऐसे में उस व्यक्ति की जगह जेल ही हो सकती है. उन्होंने कहा कि नीरज भारती वो शख्स है जिसने पुलवामा हमले को राजनीति से जोड़ा और आज उसने गलवान घाटी में शहीद हुए बिहार रेजिमेंट के बीस जवानों की शहादत को बिहार चुनाव से जोड़ कर उसे राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहा है.

वीडियो.

राकेश पठानिया ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीएस बाली द्वारा नीरज भारती के समर्थन में बोलने और बाद में ये कहना कि उन्हें नीरज भारती के ऊपर दर्ज मामले का पता नहीं है वो अपने आप में स्पष्ट करता है कि कांग्रेसी नेता कितने संजीदा है. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर देशद्रोह का मामला दर्ज हो जाए वो अपने आप में ही दर्शाता है कि मामला कितना संगीन है. ऐसे में जो कांग्रेस के नेताा या कार्यकर्ता नीरज भारती के समर्थन में बयान दे रहे है वो भी देशद्रोही हैं.

नूरपुर विधायक ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी का मतलब ये नहीं है कि आप देश की सुरक्षा से ही ऊपर हो जाए और आपके मन में जो आए आप बोलते जाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग देश और समाज पर कलंक हैं.

बता दें कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ धारा 144 की अवहेलना करना और देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. जिसके तहत उनको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें:सेब सीजन के लिए मजदूरों को लाने का प्रबंध और कार्टन कार्टन ट्रे की व्यवस्था करे सरकार: डॉ. कुलदीप सिंह तंवर

ABOUT THE AUTHOR

...view details