नूरपुर/कांगड़ा: नूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने आज सिविल अस्पताल नूरपुर में स्वास्थ्य अधिकारियों और पुलिसकर्मियों को मास्क, पीपीई किट और फेस शील्ड सौंपी. इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में नूरपुर विधानसभा ने बढ़िया काम का उदाहरण पेश किया है.
विधायक ने कहा कि नूरपुर क्षेत्र प्रदेश का एक प्रमुख प्रवेश द्वार है. यहां साथ लगते प्रदेशों की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत थी. उन्होंने कहा कि जिस जज्बे के साथ शासन-प्रशासन ने मिलकर काम किया वो आज पूरे प्रदेश में एक सबसे बढ़िया उदाहरण है.
राकेश पठानिया ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी और पुलिस कर्मी सबसे फ्रंट में काम करने वाले सिपाही है. इस महामारी का सबसे बड़ा जोखिम इन्हीं लोगों को है. इसलिए इनकी सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय सिविल अस्पताल के लिए 100 पीपीई किट (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विप्मेंट), 200 एन- 95 मास्क और 100 ऐनक वाली फेस शील्ड भेंट की गई है. इसके अतिरिक्त पुलिस कर्मियों के लिए 200 फेस शील्ड डीएसपी डॉ. साहिल अरोड़ा को दी है.
गौरतलब है कि लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से बचाने के लिए गत 6 अप्रैल को भी राकेश पठानिया ने विधायक निधि से 28 लाख रुपए की लागत की स्टीम सेनिटाइजर, सफाई और लॉंड्री मशीनें नूरपुर अस्पताल को दी थी.