हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गग्गल एयरपोर्ट के विस्तार पर बोले विधायक काजल, लोगों को उजाड़ कर सपना पूरा करना चाहते हैं CM

सीएम के गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार को अपना सपना कहने के बात पर कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पवन काजल ने कहा है कि सीएम लोगों को उजाड़कर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं.

By

Published : Feb 15, 2020, 3:16 PM IST

pawan kajal on gaggal airport expansion
पवन काजल का गग्गल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण पर बयान

कांगड़ा: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गग्गल हवाई अड्डे के विस्तार को अपना सपना कहने के बात पर कांगड़ा के विधायक पवन काजल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. पवन काजल ने कहा है कि सीएम लोगों को उजाड़कर अपना सपना पूरा करना चाहते हैं.

विधायक पवन काजल ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तार से करीब 900 परिवार प्रभावित होंगे और एक बसा-बसाया गग्गल शहर भी इसकी जद में आ जाएगा. उन्होंने कहा कि सीएम ये कह रहे हैं कि इससे 40 से 50 परिवार ही प्रभावित होंगे. ऐसे में सवाल है कि हवाई अड्डे के विस्तार को लेकर कौन सीएम को गुमराह कर रहा है.

वीडियो.

पवन काजल ने कहा कि हवाई अड्डे के विस्तार के वो भी विरोधी नहीं हैं, लेकिन इसके लिए लोगों को उजाड़ना सही नहीं है. मांझी खड्ड तक हवाई अड्डे का विस्तार होने पर विस्थापित होने वालों की संख्या भी बहुत कम है, लेकिन रनवे की लंबाई 3,110 मीटर करने से करीब 900 परिवार विस्थापित होंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार ने क्या कोई योजना बनाई है. इन लोगों को कहां बसाया जाएगा. साथ ही इन्हें किस आधार पर मुआवजा दिया जाएगा.

पवन काजल ने कहा कि सरकार पहले विस्थापित होने वाले लोगों के लिए क्या कदम उठाएगी, इसकी जानकारी सार्वजनिक करे. सरकार इन लोगों को नौकरी, जमीन या किस हिसाब से मुआवजा देगी. इस बारे में पहले ही स्थिति साफ हो जानी चाहिए, लेकिन सरकार ने सीधे नाप-नपाई शुरू कर दी है.

ऐसे में लोगों को अपने भविष्य की चिंता सता रही है और वह सरकार के फैसले के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. विधायक पवन काजल ने कहा कि प्रदेश सरकार का दो साल का कार्यकाल पूरी तरह निराशाजनक रहा है. सीएम को भाजपा के नेता और अधिकारी गुमराह कर रहे हैं, तभी सीएम कांगड़ा में डेढ़ साल पहले शुरू हो चुके विकास कार्यों का भी शिलान्यास करके गए हैं.

ये भी पढ़ें:प्रदेश में हो रहा अवैध शिकार, पालमपुर में वन विभाग ने 3 आरोपियों से बरामद किए 7 मरे हुए मोनाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details