हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के खतरे के बीच विधायक की पहल, 14 दिन में सोशल मीडिया पर करवाएंगे 14 प्रतियोगिताएं - धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया

धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया की ओर से 1 से 14 अप्रैल तक 14 दिनों में सोशल मीडिया पर 14 विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. यह प्रतियोगिताएं कोरोना के चलते घर पर रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए करवाई जा रही हैं. प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने वाले विजेताओं को विधायक की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.

Corona virus
कोरोना के खतरे के बीच विधा.यक की पहल

By

Published : Mar 30, 2020, 1:58 PM IST

धर्मशाला: कोरोना वायरस के चलते धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने नई पहल की है. इसके तहत विधायक की ओर से 1 से 14 अप्रैल तक 14 दिनों में सोशल मीडिया पर 14 विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी. इस दौरान हर दिन प्रतिभागी को नया टास्क दिया जाएगा. इस प्रतियोगिता को करवाने का उद्देश्य घर पर रह रहे लोगों का मनोरंजन है. इन प्रतियोगिताओं में जीत दर्ज करने वाले विजेताओं को विधायक की तरफ से सम्मानित किया जाएगा.

विधायक का कहना है कि 14 दिनों में लोग घरों में सुरक्षित रहें और उनकी इस पहल के तहत प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बने. यह प्रतियोगिताएं कोरोना के चलते घर पर रह रहे लोगों के मनोरंजन के लिए करवाई जा रही हैं, जिनमें एक्टिंग, नृत्य, गायन, कुकिंग (सिर्फ पुरुषों के लिए), चित्रकला, होम डेकोरेशन, लेखन प्रतियोगिता, फास्ट रीडिंग, 10 वर्ष के बच्चों के लिए कविता प्रतियोगिता के विभिन्न वर्ग होंगे. इसमें कुल मिलाकर 14 प्रतियोगिताएं होंगी.

वीडियो रिपोर्ट.

वहीं, धर्मशाला के विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन हैं, धर्मशाला में भी लोग इसका पालन कर रहे हैं. सभी लोग घरों में अच्छे से अपना समय बिताएं. इसके लिए सोशल मीडिया पर एक प्रतियोगिता करवाने जा रहे हैं. प्रतियोगिता 1 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलेगी. विधानसभा क्षेत्र की जनता से निवेदन है कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लें.

ये भी पढ़ें:कर्फ्यू: राजीव बिंदल ने किया काला अंब का दौरा, स्थिति का लिया जायजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details