धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश की विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुए पायलट का शव आखिरकार 10 दिन बाद खाई से निकाल लिया गया है. बुधवार को वायुसेना और एनडीआरएफ टीम के संयुक्त प्रयास से शव को खाई से निकालकर बेस कैंप लाया गया, जिसे गुरुवार को धर्मशाला लाया जाएगा. बता दें कि 23 अक्टूबर को फ्री फ्लायर के तौर पर उड़ान भरने वाले पोलैंड के 70 वर्षीय लापता पायलट एंड्रजेज कुलाविक का ग्लाइडर त्रियुंड से ऊपरी पहाड़ियों पर दिखाई दिए थे, साथ ही वहां फ्री फ्लायर के होने के भी सुराग मिले थे.
जानकारी के अनुसार, संकेत मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस ने निजी और एयरफोर्स के चॉपर के माध्यम से पायलट का पता लगाने का प्रयास किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी. बताया जा रहा है कि इस स्थान पर नीचे जाने के लिए किसी भी प्रकार का कोई रास्ता नहीं है और 3650 मीटर ऊंचाई के चलते बर्फबारी और मौसम अनुकूल नहीं रह रहा है. इसके लिए निजी कंपनी के दो हेलीकॉप्टरों, वायु सेना और NDRF की टीम की भी मदद ली गई है.
मिली जानकारी के अनुसार खाई ज्यादा गहरी होने के चलते पायलट को लिफ्ट करना मुश्किल हो रहा था, लेकिन बुधवार को एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीम ने पायलट के शव को खाई से निकालकर, टीम द्वारा बनाए गए बेस कैंप पर पहुंचाया गया. जहां से गुरुवार को शव धर्मशाला लाया जाएगा. वहीं, एएसपी बीर बहादुर ने बताया कि बुधवार को एयरफोर्स और एनडीआरएफ के संयुक्त प्रयास से पायलट के शव को खाई से निकाल कर प्लेन एरिया तक पहुंचा दिया गया है.
गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को पोलैंड के पायलट एंड्रजेज कुलाविक ने 3 और लोगों के साथ बीड़ बिलिंग से उड़ान भरी थी. मगर थोड़ी ही देर बाद सभी लोग रास्ता भटक गए. हालांकि पुलिस द्वारा अन्य 3 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया, लेकिन एंड्रजेज कुलाविक का पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन में एंड्रजेज कुलाविक का ग्लाइडर त्रियुंड से पर नजर आया था. पुलिस ने पायलट के शव को भी बाद में देख लिया था, लेकिन ज्यादा ऊंचाई और ज्यादा गहरी खाई होने के चलते शव को नहीं निकाला जा सका था. जिसे रेस्क्यू टीमों द्वारा बुधवार को निकाल लिया गया.
ये भी पढ़ें:Paragliding: बीड़ बिलिंग से उड़ान भरने के बाद लापता हुआ पोलैंड का पायलट, बेटी ने सोशल मीडिया पर लगाई मदद की गुहार