कांगड़ा: पुलिस थाना फतेहपुर से लापता हुए दोनों बच्चे रविवार को मिल गए. ये दोनों बच्चे शनिवार दोपहर से लेकर पूरी रात यात्रा पर रहे. दोनों जम्मू तक घूमकर वापस भरमाड़ लौटे थे. एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने इस बारे में बताया कि पूछताछ में दोनों लड़कों ने पुलिस को ये बात बताई है.
एसपी के मुताबिक बच्चों में बड़े बच्चे साहिल ने घर से 400 रुपये के नोट और करीब 300 रुपये की चिल्लर बिना किसी को पूछे ली थी. शनिवार दोपहर बस द्वारा रैहन पहुंचे और वहां से पैदल भरमाड़ रेलवे स्टेशन पहुंचे. भरमाड़ से वे ट्रेन से पठानकोट पहुंचे और फिर पठानकोट से ट्रेन लेकर शाम करीब 8 बजे जम्मू पहुंचे. जम्मू से दोनों वापस ट्रेन से पठानकोट और वहां से सुबह करीब 6 बजे भरमाड़ पहुंचे. बच्चों ने बताया कि वे भरमाड़ में नूरपुर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-ज्वालामुखी में मूसलाधार बारिश के बाद मौसम हुआ कूल-कूल, लोगों ने ली राहत की सांस